भारत सरकार ने उत्तराखंड के काश्तकारों के लिए पीएम फसल बीमा योजना रबी फसल बीमा की तिथि बढ़ा कर 15जनवरी तक कर दी है।
संजय कुंवर,जोशीमठ
चमोली जिले के उन सभी काश्तकारों के लिए भारत सरकार से राहत भरी खबर मिली है,भारत सरकार द्वारा अब रबी फसल (2024) पीएम फसल बीमा योजना के अंतर्गत सेब, आडू, खुम्बानी, संतरे की फसल के बीमा किए जाने की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 15 जनवरी किया गया है। एप्पल फेडरेशन से जुड़े और क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश भंडारी ने ये जानकारी साझा करते हुए बताया की भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के तहत कृषि एवम कृषक कल्याण मंत्रालय में एडिशनल कमिश्नर क्रेडिट के०आर०शर्मा द्वारा आज बकायदा पत्र जारी कर उद्यान निदेशक उत्तराखंड सरकार को इस बाबत सूचना भी प्रेषित की है जिसमें बताया गया है की उत्तराखंड सरकार द्वारा इस बाबत केंद्र सरकार को अंतिम तिथि को राज्य की विषम भौगोलिक स्थिति के चलते बढ़ाने के लिए पत्र भेजा था, जिसको केंद्र सरकार द्वारा स्वीकार करते हुए राज्य में फसल बीमा कर रही कंपनी एसबीआई जनरल इंश्योरेंस और AIC को 15जनवरी 2024 तक पीएम फसल बीमा योजना के तहत फसल बीमा कराने की सशर्त अनुमति दे दी है बाकी सभी शर्ते लागू रहेगी। ऐसे में उत्तराखंड सहित सीमांत क्षेत्र जोशीमठ के जो भी किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा का लाभ लेने से वंचित रह गए हों 15 जनवरी तक योजना का लाभ ले सकते हैं। उनके लिए भारत सरकार द्वारा एक और मौका फसल बीमा का दिया गया है, कल से ही सभी छूटे हुए किसान अपने नजदीकी सीएससी केंद्र पहुंच कर अपनी फसलों का बीमा कर फसल का भविष्य सुरक्षित करा दें।