औली : आईटीबीपी जवानों व जीएमवीएन कर्मचारियों ने औली चेयर लिफ्ट में किया सफल मॉक ड्रिल

Team PahadRaftar

आईटीबीपी जवानों ने औली चेयर लिफ्ट में किया सफल मॉक ड्रिल

संजय कुंवर

औली : विंटर डेस्टिनेशन औली में जीएमवीएन द्वारा संचालित चेयर लिफ्ट में आज तकनीकी दक्षता और इमरजेंसी रेस्क्यू की तैयारी को लेकर सफल मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। जीएमवीएन औली चेयर लिफ्ट प्रबंधन के तत्वाधान में आईटीबीपी के हिम वीर जवानों और चेयर लिफ्ट स्टाफ द्वारा सफलता पूर्वक यह ड्रिल पूरी की गई। चेयर लिफ्ट प्रभारी राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया की पर्यटकों की सेफ्टी जांचने के बावत औली चेयर लिफ्ट प्रबंधन द्वारा यह मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया जिसमें चेयर लिफ्ट में फंसने सहित किसी भी इमरजेंसी के वक्त पर्यटकों को कुशलता पूर्वक कैसे रेस्क्यू किया जा सकता इसको लेकर सफलता पूर्वक ड्रिल की गई। जिसमें प्रोजेक्ट मैनेजर इंजीनियर दिनेश भट्ट, सहित पहली वाहिनी भारत तिब्बत सीमा पुलिस सुनील के कमांडेंट विजय कुमार के कुशल मार्ग दर्शन में आईटीबीपी और चेयर लिफ्ट औली के स्टाफ द्वारा बेहतर मॉक ड्रिल और टेक्निक द्वारा चेयर लिफ्ट में फंसे पर्यटकों को सकुशल बचाने का रेस्क्यू मॉक ड्रिल के माध्यम से किया। ताकि जब कभी ऐसी इमरजेंसी आन पड़े तो स्टाफ सजग और अलर्ट मोड़ पर रहेगा।

Next Post

गौचर : स्वास्थ्य मंत्री डॉ.धन सिंह रावत ने 128 नर्सिंग अधिकारियों को बांटे नियुक्त पत्र

केएस असवाल स्वास्थ्य मंत्री के हाथों नर्सिंग अधिकारी का नियुक्ति पत्र पाकर खिले युवाओं के चेहरे चमोली में 128 नवनियुक्त नर्सिंग अधिकारियों को स्वास्थ्य मंत्री ने सौंपे नियुक्ति पत्र उत्तराखंड चिकित्सा स्वास्थ्य सशक्तिकरण अभियान के तहत सोमवार को गौचर डायट सभागार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से नियुक्ति पत्र वितरण […]

You May Like