उत्तरकाशी : ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के लिए उत्तरकाशी की जंग जारी है। पुलिस कप्तान अर्पण यदुवंशी लगातार सक्रिय हैं, उनके द्वारा सभी कोतवाली थाना प्रभारी एवं एसओजी की टीम को सक्रिय रहकर नशे के अवैध कारोबार पर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश जारी किये हैं। पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन, प्रशान्त कुमार के निर्देशन मे मोरी के पुलिस द्वारा अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गयी है। प्रभारी एसओजी प्रकाश राणा एवं थानाध्यक्ष मोरी मोहन कठैत के नेतृत्व में मोरी पुलिस व एस०ओ०जी० की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को मोरी, जे०पी० पुल के पास से जयवीर सिंह राणा को अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है, तस्कर के कब्जे से 3 किलो 4 ग्राम चरस बरामद हुई है। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना मोरी पर एनडीपीएस एक्ट 8/20 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। एसपी ने चरस की पकड़ने वाली टीम को 5000 इनाम देने की घोषणा की है तस्कर पकड़ने वाली पुलिस टीम में मोहन कठैत- थानाध्यक्ष मोरी, हे०का० श्याम बाबू, का० अनिल तोमर, कार गणेश राणा, का० संजय सिंह, एस० ओ०जी० टीम शामिल रहे।