जोशीमठ : अब इंदौर एमपी नेशनल स्कूल गेम्स फेडरेशन टीटी प्रतियोगिता में जलवा बिखेरेंगे जोशीमठ के अनमोल, दिया,अंशिका,और अदिति
संजय कुंवर
जोशीमठ नगर के लिए आज एक और खुश खबरी है, दरअसल टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर जोशीमठ के होनहार टेबल टेनिस प्रशिक्षु खिलाड़ी अनमोल जोशियाल जो कि सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज जोशीमठ के कक्षा 6 के छात्र है। गोपेश्वर के ध्रुव बर्तवाल और निधि के साथ आगामी 10 से 13 जनवरी को इंदौर मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली स्कूल नेशनल टीटी टूर्नामेंट जो कि स्कूल नेशनल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंतर्गत अंडर 14 आयु वर्ग में प्रतिभाग हेतु देहरादून से ट्रैन से रवाना होंगे।
टीटी ट्रेनिग सेंटर जोशीमठ के मुख्य कोच विजय कुमार ने जानकारी दी है की पहले से ही कोलकाता में नेशनल यूथ टीटी प्रतियोगिता में उत्तराखंड़ से प्रतिभाग कर रहे जोशीमठ की तीनों होनहार टीटी खिलाड़ी बालिकाएं अदिति नेगी,अंशिका नेगी और दिया सैनी भी इसी स्कूल नेशनल टीटी टूर्नामेंट में प्रतिभाग करने हेतु कोलकात्ता से सीधे इंदौर मध्य प्रदेश ट्रैन से पहुचेंगे। जोशीमठ छेत्र वासियों ने सभी होनहार टीटी खिलाड़ी बच्चों को शुभ कामनाएं दी है।