केएस असवाल
गौचर : गंगा घाटी गांव बमोथ में नारायण भगवान के साथ पांडवों का दिशा वेदन नृत्य बना आकर्षण का केन्द्र।
विकासखंड पोखरी के तहत गंगा घाटी के गांव बमोथ में नारायण भगवान सहित पांडव देवताओं का दिशा वेदन नृत्य पांडव चौक में आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। 2 जनवरी से प्रारंभ हुआ पांडव नृत्य एवं लीला के तीसरे दिन पांडव के बाणों (अस्त्र शस्त्र) के पांडव चौक में आगमन के साथ हुए नृत्य में नारायण भगवान सहित पांडव देवताओं का दिशा वेदन आकर्षण का केंद्र बना रहा। जिसे उपस्थित श्रद्धालुओं द्वारा खूब सराहा गया।
हर रोज प्रातः काल पांडवों के बाणों का श्रृंगार कर पंडित प्रदीप लखेड़ा द्वारा गांव के आराध्य देव रावल देवता, लाटू देवता, बम्बेश्वर, जलेश्वर महादेव सहित देवी देवताओं का आवाह्न करते हुऐ विधि-विधान के साथ शुरू हो रहे। पांडव नृत्य एवं लीला में स्थानीय गांवों के श्रद्धावान भक्त जन उपस्थित होकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं। वहीं अर्जुन के पाश्व जगमोहन भट्ट व युधिष्ठिर के पाश्वा सतेश्वर प्रसाद गैरोला द्वारा पनवांणी को भी दर्शकों द्वारा खूब सराहा जा रहा है।