केएस असवाल
गौचर : विकास खंड पोखरी के करछुना गांव में आयोजित पांडव लीला के तीसरे दिन भगवान कृष्ण के जन्मदिन को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
35 सालों के बाद करछुना गांव में आयोजित हो रहे पांडव नृत्य को नए प्रयोग के रूप में आयोजित किया जा रहा। इस बार पनवाणी के लिए लोक गायक दिगंबर बिष्ट के साथ ही बिनीता नेगी व पूनम मनोड़ी आदि अपने अंदाज में जलवा बिखेर रहे हैं।
पिछले 31 दिसंबर से आयोजित हो रहे इस पांडव लीला के तीसरे दिन मंगलवार को श्री कृष्ण भगवान के जन्म देखने के लिए भारी जुटी। पांडव नृत्य कमेटी के अध्यक्ष खुशाल सिंह नेगी का कहना है लंबे अरसे के बाद आयोजित हो रहे पांडव नृत्य को लेकर गांव वासियों में भारी उत्साह बना हुआ है। इस लीला के पाश्वओं के किरदार में धर्मराज युधिष्ठर दिनेश नेगी,नारायण भगवान आकाश नेगी, भीम विपुल नेगी,अर्जुन जगदीश नेगी,नकुल आयुष नेगी,सहदेव आयुष, नार्गाजुन मातवर नेगी, ईश्वर राणा हनुमान,ताजबर नेगी व राजेन्द्र नेगी वीर,योगेन्द् नेगी मोहन हरीश खुशाल नेगी आदि हैं। इस अवसर पर ग्राम प्रधान शंभू सिंह नेगी भी अपने से लीला में सहयोग कर रहे हैं और पांडव लीला आयोजन समिति का संचालन अर्जुन नेगी द्वारा किया जा रहा है।