चमोली : प्रभारी जिलाधिकारी अभिनव शाह ने ली अधिकारियों की बैठक, दिए निर्देश

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : प्रभारी जिलाधिकारी अभिनव शाह ने विकास भवन में पीएम स्वनिधि योजना के तहत गठित जिला स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक ली। उन्होंने अधिशासी अधिकारी को शीघ्र ही नगरपालिका में कैंप आयोजित कर स्ट्रीट वेंडर की प्रोफाइलिंग तैयार करने और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में पात्र लाभार्थियों का चयन कर योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।

बैठक में सिटी मिशन मैनेजर सुरेन्द्र पंवार ने बताया कि यह योजना अभी नगर पालिका गोपेश्वर में चलायी जा रही है जिसमें नगरपालिका के 207 स्ट्रीट वेंडर व उनके परिवारों की सोशियो इकोनॉमिक प्रोफाइलिंग तैयार की जानी है। तत्पश्चात पात्र स्ट्रीट वेंडर व उनके परिवार के सदस्यों को केंद्र पोषित 8 योजनाओं वन नेशन वन राशन कार्ड, जननी सुरक्षा बीमा योजना, मातृ वंदना योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, भवन निर्माण श्रमिकों हेतु पंजीकरण, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जन धन योजना, पीएम जन ज्योति बीमा योजना से जोडकर लाभान्वित किया जाएगा।

इस दौरान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी धर्म सिंह,एसीएमओ वीपी सिंह सहित योजना से संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Next Post

गौचर : करछुना गांव में पांडव नृत्य में भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव रहा आकर्षक, उमड़ी भीड़

केएस असवाल  गौचर : विकास खंड पोखरी के करछुना गांव में आयोजित पांडव लीला के तीसरे दिन भगवान कृष्ण के जन्मदिन को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। 35 सालों के बाद करछुना गांव में आयोजित हो रहे पांडव नृत्य को नए प्रयोग के रूप में […]

You May Like