जोशीमठ : लाडली महोत्सव तपोवन में दिखी किशोरियों की प्रतिभा

Team PahadRaftar

लाडली महोत्सव तपोवन में दिखी किशोरियों की प्रतिभा

रघुबीर नेगी

जोशीमठ : सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड के तत्वावधान में आयोजित अटल उत्कृष्ट राजकीय इन्टर कालेज तपोवन के प्रांगण में उर्गमघाटी एवं तपोवन क्षेत्र के विभिन्न गांवों से आई बेटियों ने विभिन्न प्रतियोगिताएं में अपनी शानदार प्रतिभा का परिचय दिया। ग्रामीण क्षेत्रों की बेटियां को मंच मिला तो निखर गयी प्रतिभा किशोरियों के सर्वांगीण विकास के लिए एकदिवसीय लाडली महोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण संरक्षण, आपदा प्रबंधन, पोषक आहार, कूड़ा प्रबंधन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, फैशन शो, मेंहदी रंगोली, निबंध लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नमामि गंगा मिशन के राष्ट्रीय संयोजक डा भरत पाठक ने कहा कि भारत की जीवन रेखा पतित पावनी नदियों का उदगम उत्तराखंड के हिमालय में ही है, इसके लिए हिमालयी जलधाराओं का संरक्षण एवं संवर्धन के लिए हिमालयी समुदाय को अग्रणी भूमिका में रहने के लिए ज़िम्मेदारी लेनी होगी।

कार्यक्रम में आपदा प्रबंधन पोषक आहार कूड़ा प्रबंधन प्रशिक्षण समेत विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किया गये जिसमें निबंध प्रतियोगिता में नीलम देवग्राम प्रथम सुमिरन आर्य द्वितीय साक्षी सेमवाल तृतीय पोस्टर प्रतियोगिता में हयात रैन प्रथम गीतिका पाल द्वितीय गरिमा डोभाल तृतीय कुर्सी दौड़ में स्नेहा फर्स्वाण प्रथम ज्योति मेहता द्वितीय सलोनी बिष्ट तृतीय फैशन शो में आरती प्रथम आयुशी द्वितीय अनुराधा तृतीय रंगोली में प्रियंका प्रथम मानसी रितिक्षा द्वितीय इशिता गुनगुन तृतीय लंगड़ी दौड़ में दिया एवं दिया आर्य प्रथम सलोनी तानिया द्वितीय प्रिया ज्योति तृतीय स्थान पर रहे कार्यक्रम का संचालन प्रिया नौटियाल करिश्मा राणा प्रिया थपलियाल स्नेहा कनियाल ने किया इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष चरण सिंह केदारखंडी मोहन प्रसाद खण्ड विकास अधिकारी जोशीमठ लक्ष्मण राठौर सी आई एफ एस डा नंदिता पाठक हेमलाल भट्ट अध्यक्ष बाल कल्याण समिति गणेश मिश्रा तारक राम प्रबंधक सेवा इन्टरनेशनल उत्तराखंड मनोज बैंजवाल प्रदीप नेगी मनवर रावत शकुंतला लोकेन्द्र नीमा तड़ियाल सहित हजारों लोग उपस्थित रहे।

Next Post

चमोली : अधूरे सड़क निर्माण के खिलाफ उपरी अलकनंदा घाटी के ग्रामीणों ने मशाल जुलूस निकाल कर सरकार को चेताया

चमोली : ऊपरी अलकनंदा घाटी के ग्रामीणों का सड़क का सपना तीन दशक बाद भी अधूरा बना हुआ है। जिसको लेकर सैंजी लग्गा मैकोट डुमक कलगोठ संयुक्त संघर्ष समिति के तत्वावधान में दशोली व जोशीमठ के तीन दर्जन से अधिक गांवों के ग्रामीणों ने मशाल जुलूस निकाल कर सरकार का […]

You May Like