लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : पंचायतराज विभाग व महिला एवं बाल विकास उत्थान समिति देहरादून के संयुक्त तत्वावधान में विकासखण्ड जखोली की न्याय पंचायत गोर्ती, कोट बांगर तथा बजीरा में सतत् विकास लक्ष्यों का स्थानीकरण के तहत पंचायत प्रतिनिधियों, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों व आशा कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण विधिवत शुरू हो गया है।
तीनों न्याय पंचायतों में सतत् विकास लक्ष्यों का स्थानीकरण के नौ बिन्दुओं पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है। तीन दिवसीय सतत् विकास लक्ष्यों का स्थानीकरण प्रशिक्षण में मुख्य प्रशिक्षक शशि भूषण बहुगुणा, मथुरा प्रसाद त्रिपाठी, दिनेश चन्द्र रतूड़ी, अनिल पासबोला, मनोज लाल ममता रौतेला व सहायक प्रशिक्षक पंकज नेगी द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जानकारी देते हुए मुख्य प्रशिक्षक शशि भूषण बहुगुणा ने बताया कि सतत् विकास लक्ष्यों का स्थानीकरण के तहत गरीबी मुक्त एवं उत्तम आजीविका युक्त गांव, स्वस्थ गाँव बाल हितैषी गांव, प्राप्त जल युक्त गांव, स्वच्छ एवं हरित गांव, आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचे वाला गांव सामाजिक रूप से न्याय संगत एवं सुरक्षित , सुशासन युक्त गांव एवं महिला हितैषी गांव सहित विभिन्न विभिन्न जानकारियां प्रशिक्षण में दी जा रही है। बताया कि प्रशिक्षण में ग्राम पंचायत अधिकारी सुरेश शाह, महावीर लाल द्वारा भी सहयोग किया जा रहा है! इस मौके पर विनीता कस्तूरा देवी, दीपा देवी, ममता देवी अनीता देवी, कमला देवी लखपति देवी, शीला देवी उषा देवी, शशि देवी सहित तीनों क्षेत्रों के पंचायत प्रतिनिधि, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां मौजूद रहे।