संजय कुंवर
औली : क्रिसमस पर्व पर औली – गोरसों बुग्याल पर्यटकों से हुए गुलजार
औली में क्रिसमस की धूम है। जोशीमठ से औली तक होटल,होम स्टे,रिजॉर्ट में बड़ी चहल पहल, पर्यटन स्थली औली में इस बार क्रिसमस सेलिब्रेशन करने आने वाले पर्यटकों का जमवाड़ा लगा हुआ है।
आज सुबह से ही औली में जीएमवीएन द्वारा संचालित चेयर लिफ्ट राइड का लुफ्त उठाने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, औली रोड सुनील से लेकर गोरसों बुग्याल तक छोटे बड़े मझौले दुकानदारों ढाबा संचालकों बर्फानी सामानों की दुकान चलाने वाले से लेकर औली में सीजनल लोकल गाईड, घोड़ा खच्चर संचालकों, एटीपी बाईक चलाने का काम करने वाले युवाओं को सीजनल आंशिक तौर पर ही सही लेकिन कुछ तो जरूर स्वरोजगार मिल रहा है।
आज सुबह सैकड़ों पर्यटक पैदल ही ट्रैकिंग करते हुए औली से गौरसों बुग्याल की हंसी वादियों का दीदार करने और बर्फ में एन्जॉय करने निकल पड़े, तो कुछ पर्यटकों ने घोड़े खच्चर के सहारे राइडिंग का मजा लिया, खुले सुहावने मौसम में पर्यटकों ने औली गोरसों से गढ़वाल हिमालय की ऊंचे हिम शिखरों के आकर्षक नजारे अपने कैमरों और मोबाइल में कैद किया। आज के दिन बर्फबारी नही होने का मलाल पर्यटकों को रहा लेकिन यहां बुग्यालों की वादियों में पर्यटक इस कदर खो गए की उन्हे पता नही चला की कब दोपहर हो गई, चटक धूप के साथ आज नन्दा देवी हिम शिखर सहित द्रोणागिरी, हाथी घोड़ी, पालकी, देव वन विधान, कामेट, नील कंठ, चौखंबा की ऊंची श्वेत धवल चोटियों का नयनाभिराम दृश्य देखने के लिए पर्यटक काफी उत्सुक दिखे।
वहीं चेयर लिफ्ट में भीड़ इस कदर है कि 1500से ऊपर पर्यटकों ने कल रविवार को चेयर लिफ्ट का आनंद लिया और यही स्थिति आज भी है। चेयर लिफ्ट प्रभारी राजेंद्र प्रसाद डिमरी ने बताया कि औली में चेयर लिफ्ट राइड का लुफ्त उठाने सुबह से शाम तक पर्यटकों की लंबी लाईन लगी हुई है। सभी पर्यटकों को लाईन से टिकट दिया जा रहा है, दोपहर तक औली में पर्यटक वाहनों का जमवाड़ा लग चुका था। औली गोरसों की वादिया पर्यटकों से गुलज़ार है कोई भी पर्यटक यहां से वापस लौटने का मन ही नही करता दिख रहा है। इस तरह पर्यटक का फ्लो बढ़ना क्षेत्र के शीतकालीन पर्यटन कारोबार के लिए शुभ संकेत माना जा रहा है।