किरूली गांव में गेंडा वध देखने उमड़ा जनता का सैलाब, अर्जुन ने किया गेंडा वध
ध्याणियों के पहुंचने से गांव में चहल पहल
पांडवों ने दिया आशीष वचन, हाथी में नागार्जुन और रथ में अर्जुन रहे आकर्षण का केंद्र, कल नदी स्नान को जायेंगे पांडव
पीपलकोटी
दशोली ब्लाॅक के किरूली गांव में आयोजित पांडव नृत्य में गेंडा वध देखने के लिए लोगो का अभूतपूर्व जनसैलाब उमड पड़ा। आज पांडवों द्वारा पांडव नृत्य के साथ शुभारंभ किया। जिसके बाद नारायण भगवान का पंया के साथ विवाह होता है।
तत्पश्चात सभी पांडव भगवान नारायण को उनके घर तक आदर सम्मान सहित छोडने जाते हैं। जिसके बाद पांडव चौक में सभी पांडव नृत्य करते है।
माईफुलारी के आगमन से पांडव लीला ने चार चाँद लगा दिये। नकुल दही की परोठी लाते है, तत्पश्चात गेंडी को पांडव चौक में लाया जाता है। हाथी में सवार होकर नागार्जुन पांडव चौक पहुंचते हैं। हाथी के भव्य मंचन से पांडव लीला में चार चाँद लग गये। रथ में भगवान कृष्ण और अर्जुन रथ मे आते हैं और पांडव चौक पहुंचते है। पांडव चौक में अर्जुन गेंडे का वध करते हैं और पांडव लीला का भव्य मंचन से लोक संस्कृति जींवत हो उठती है।