जोशीमठ : टेबिल टेनिस खिलाड़ियों को सौंपे मेडल और सर्टिफिकेट

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर सत्र में जनपद स्तरीय टीटी खेल महाकुंभ प्रतियोगिता में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने पर जोशीमठ के विजेता और उपविजेता टेबल टेनिस खिलाडी बच्चों को जोशीमठ स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज प्रधानाचार्य शंभू प्रसाद चमोला द्वारा युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल विभाग,चमोली उत्तराखंड सरकार द्वारा प्रदत्त मैडल, सार्टिफिकेट व सरकारी नगद पुरस्कार राशि प्रदान की गई है।

इस अवसर पर टीटी ट्रैनिंग सेंटर के मुख्य प्रशिक्षक विजय कुमार ने सभी टीटी खेल प्रशिक्षु खिलाड़ी बच्चों को उनके इस प्रदर्शन को लेकर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी।

दरअसल चमोली जिला स्तरीय टीटी महाकुंभ खेल प्रतियोगिता गोपेश्वर स्टेडियम में जोशीमठ स्थित टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर के कुल नौ टीटी खिलाड़ी बच्चों ने प्रतिभाग किया था, जिसमें जोशीमठ के सभी के सभी प्रतिभागी नौ टीटी खिलाड़ी बच्चों के कुल 9पदक आए जो की सीमांत क्षेत्र के लिए गौरव की बात है।

Next Post

जोशीमठ : एसडीआरएफ टीम ने छात्रों को दिए आपदा बचाव के टिप्स

संजय कुंवर  जोशीमठ  : एसडीआरएफ टीम ने राइंका जोशीमठ के छात्र-छात्राओं को सिखाए आपदा बचाव के टिप्स। एसडीआरएफ उत्तराखंड द्वारा जनपद चमोली के राजकीय इंटर कॉलेज, जोशीमठ में छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन संबंधित जानकारी दी गई। जिसमें प्राथमिक चिकित्सा उपचार, लिफ्टिंग एंड मूविंग पेशेन्ट तथा रेस्क्यू उपकरणों की महत्वपूर्ण जानकारी […]

You May Like