गौचर में बंदरों के आतंक से लोग परेशान, सौंपा ज्ञापन

Team PahadRaftar

केएस असवाल/ देवेन्द्र गुसांईं 

गौचर : पालिका क्षेत्र गौचर के वार्ड नंबर सात में लंगूरों व बंदरों का आतंक बना हुआ है। बंदरों के आतंक से परेशान महिलाओं के एक शिष्टमंडल ने नगर पालिका गौचर के अधिशासी अधिकारी से मिलकर समस्या पत्र सौंपा।

महिलाओं ने कहा कि लंगूरों और बंदरों द्वारा बाग बगीचा और फलदार वृक्षों को भारी क्षति पहुंचाई जा रही है। वहीं बंदरों के आतंक से राहगीरों और स्कूली बच्चों को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। उन्होंने नगर में बढ़ते बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है। पालिका अधिशासी अधिकारी हेमंत कुमार गुप्ता ने कहा कि बंदरों को पकड़ने के लिए जल्द ही कार्य शुरू किया जाएगा, इसके लिए विभिन्न संस्थाओं ने कोटेशन भी लिए गए हैं। ज्ञापन दाताओं में सरिता देवी, सुनीता देवी, विमला देवी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहे।

 

Next Post

पीपलकोटी : किरूली में पांडव नृत्य की धूम, लौट आई गांव की रौनक

किरूली में पांडव नृत्य की धूम, लौट आई गांव की रौनक पीपलकोटी  सीमांत जनपद चमोली के किरूली गाँव में 14 दिसम्बर से पांडव नृत्य का आयोजन हो रहा है। पांडव के पात्र अपने अस्त्र-शस्त्र के साथ नृत्य कर रहें हैं। पांडव नृत्य के आयोजन से गांव में रौनक लौट आई […]

You May Like