औली गोरसों की बर्फीली वादियों में लगी पहाड़ी नाटी जम कर थिरके पर्यटक
संजय कुंवर औली, जोशीमठ
सूबे की एकमात्र शीतकालीन क्रीड़ा स्थली औली में बर्फबारी के बाद मौसम खुशगवार हो चला है। चटक धूप के साथ रविवार को विंटर डेस्टिनेशन औली दिन भर पर्यटकों की आवाजाही के चलते गुलजार रहा।
सुबह से ही औली/ गोरसों बुग्याल में गुलशन टॉप तक 4 किलोमीटर लम्बे ट्रैक पर बर्फ की सफेद चादर लपेटे हुए ओक कोनीफर और गोल्डन फर्न से ढके घने जंगलों का मनमोहक नजारा देख पर्यटक अभिभूत हो रहे हैं। स्थानीय माउंटेन गाइड जयदीप भट्ट के साथ समुद्र तल से करीब 3200मीटर की ऊंचाई पर खूबसूरत गोरसों बुग्याल से 360डिग्री का गढ़वाल हिमालय के हिम शिखरों का विहंगम दृश्य देखने और स्नो ट्रैकिंग करने गए महाराष्ट्र,गुजरात,राजस्थान राज्यों के पर्यटकों का दल गोरसों बुग्याल की वादियों को देख कर मंत्र मुग्ध हो गया और खुशी में पहाड़ी नाटी की धुन पर थिरकने को मजबूर हो गया। आप देख सकते हैं इन तस्वीरों में ये हैं औली गोरसों बुग्याल में बर्फबारी के बाद की प्राक्रतिक सुन्दरता का आकर्षण, जहां की एक झलक पाकर पर्यटक अपनी सुध बुध खोकर कुछ इस तरह अपनी खुशियां पहाड़ी नाटी की धुन में थिरक कर जाहिर कर रहे हैं।
वहीं पर्यटक औली में चियर लिफ्ट के साथ साथ औली दस नम्बर टावर के आसपास फन स्कीइंग का भी लुफ्त उठा रहे हैं। रविवार से लगातार हिम क्रीड़ा स्थली औली पर्यटकों से गुलजार है जिसके चलते स्थानीय पर्यटन कारोबारियों को भी खासा फायदा हो रहा है, जो की औली और जोशीमठ के शीतकालीन पर्यटन कारोबार सीजन के लिए शुभ संकेत माने जा रहे हैं। वहीं उम्मीद की जा रही है कि 31 फर्स्ट और नव वर्ष के जश्न के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक औली का रूख कर सकते हैं।