पीपलकोटी : किरूली गांव में पांडव नृत्य के आयोजन से जींवत हुई लोकसंस्‍कृति

Team PahadRaftar

किरूली गांव में पांडव नृत्य के आयोजन से जींवत हुई लोकसंस्‍कृति

पीपलकोटी

सीमांत जनपद चमोली के किरूली गाँव में 14 दिसम्बर से पांडव नृत्य का आयोजन शुरू हो गया है। पांडव के पात्र अपने अस्त्र-शस्त्र के साथ नृत्य कर रहें हैं। पांडव नृत्य के आयोजन से गांव में रौनक लौट आई है।

गौरतलब है कि पांडव नृत्य का आयोजन पांडवों की याद में और घर गाँवों में खुशहाली के लिए किया जाता है। लोक मान्यता यह भी है पांडव नृत्य करने के बाद गोवंश में होने वाला खुरपका रोग भी ठीक हो जाता है।

ये है किरूली गांव में पांडव नृत्य का कार्यक्रम

14 दिसम्बर 2023 — प्रराम्भ
15 दिसम्बर 2023 — बाण निकालना (अस्त्र/शस्त्र)
16 दिसम्बर से 19 दिसम्बर 2023 – पांडव नृत्य
20 दिसम्बर 2023 — मोरी डाली (सल्ला)
21 दिसम्बर 2023 — केला पेड़
22 दिसम्बर 2023 — पंय्या डाली/ नारायण भगवान ब्यो और गेंडा वध कौथिग
23 दिसम्बर — गंगा स्नान/ जलजात्रा
24 दिसम्बर — ब्रह्मभोज/ सामूहिक भोज/ समापन

Next Post

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया लाडली महोत्सव का शुभारंभ

स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने किया लाडली महोत्सव का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सहकारिता, शिक्षा एवं उच्च शिक्षा ने आधिकारिक तौर पर लाडली महोत्सव का लोगो लॉन्च किया। लाडली महोत्सव अपने स्वास्थ्य सहयोग सेवा कार्यक्रम के हिस्से के रूप में सेवा इंटरनेशनल की […]

You May Like