प्रधानमंत्री मोदी के हरा भरा और आत्म निर्भर उत्तराखंड के सपने को मूर्त रूप देना ही मेरा उद्देश्य है : वीरेंद्र जुयाल निदेशक,राष्ट्रीय बागवानी विकास बोर्ड भारत सरकार
चमोली जनपद के सीमांत ब्लॉक जोशीमठ के उद्यानीकरण एवं कृषि बागवानी से जुड़े प्रगतिशील काश्तकारों के लिए उद्यान विभाग चमोली के सौजन्य से नगर पालिका सभागार में एक दिवसीय सेब संगोष्ठी एवं प्रशिक्षण और कृषि/बागवानी विषय पर एक महत्वपूर्ण कार्यशाला /शिविर का आयोजन किया गया।
सीमांत सेब फल पट्टी जोशीमठ क्षेत्र में सेब उत्पादन और प्रबंधन विषय पर हुई इस कृषक संगोष्ठी भारत सरकार के राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड में डायरेक्टर वीरेंद्र जुयाल मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्र के काश्तकारों के मध्य उपस्थित रहे। बड़ी बात संगोष्ठी में ये रही सैकड़ों की तादात में खचाखच भरे पालिका सभागार में पूरी कार्यशाला के दौरान निदेशक राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड वीरेंद्र जुयाल ने सेब काश्तकारों से संवाद गढ़वाली भाषा में स्थापित कर सीमांत जोशीमठ की नीति माणा घाटी के प्रति अपना स्नेह और लगाव दिखाया है। साथ ही संगोष्ठी में शिरकत करने पहुंचे मेरग गांव के 97वर्षीय बुजुर्ग सेब बागवान दयाल सिंह की उपस्थिति देख निदेशक राष्ट्रीय बागवानी विकास बोर्ड वीरेंद्र जुयाल नतमस्तक हो गए और उन्होने क्षेत्र के सबसे वयोवृद्ध सेब काश्तकार दयाल सिंह को शॉल ओढ़ा कर शालीनता से मंच पर भी बैठाया। उन्होंने क्षेत्र के किसानों से अपील की कि पीएम मोदी के उत्तराखंड राज्य को हरित राज्य बनाने के सपने को साकार करने के लिए एकजुट होकर बागवानों को एक और एक ग्यारह होना पड़ेगा।
बिखरना नही होगा, कहा कि किसी भी तरह की शिकायतों को किसान लिखित रूप में संबंधित अधिकारियों को सौंपे और उनसे रिसीव जरुर लें। जिला उद्यान अधिकारी तेजपाल सिंह की अगुवाई में हुई इस संगोष्ठी के माध्यम से सीमांत के उन्नतशील किसानों के साथ आधुनिक तकनीकी से उद्यानीकरण व स्वरोजगार को बढ़ावा देने को लेकर चर्चा की गई संगोष्ठी के दौरान जिला उद्यान अधिकारी चमोली तेज पाल सिंह ने गोष्ठी में पहुंचे सभी कृषकों को अपना मोबाईल नम्बर नोट करा कर कहा कि उनकी बागवानी और खेती बाड़ी संबंधी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा बशर्ते कि किसान जागरूक रहे वहीं त्यूणी जोनसार क्षेत्र के जानें माने सेब बागवानी विशेषज्ञ जयपाल सिंह चौहान द्वारा इस दौरान सेब बागवानों को बागवानी संबंधित महत्वपूर्ण टिप्स दिए। साथ ही बेहतर ढंग से बागवानी और कृषि हेतु किसानों से सुझाव भी आमंत्रित किए गए,साथ ही कृषि एवं बागवानी से जुड़ी क्षेत्र के काश्तकारों ने अपनी बागवानी संबंधी समस्याओं को देहरादून त्यूणी घाटी के सेब बागवान एक्सपर्ट जयपाल सिंह चौहान सहित जिला उद्यान अधिकारी चमोली और स्थानीय उद्यान सचल दल के अधिकारियों के सम्मुख रखा गोष्टी में मुख्य रूप से सुनील गांव के युवा सेब काश्तकार शैलेश पंवार लक्ष्मण सिंह पंवार,धौली गंगा घाटी के संग्राम सिंह,उद्यान पति गौर सिंह कुंवर,अनीता देवी,परसारी क्षेत्र के किसान देवेंद्र सिंह पुष्कर सिंह राणा जनप्रतिनिधि कागा सहित अन्य किसानों ने क्षेत्र की खेतों की और बागानों की मिट्टी की उर्वरा शक्ति जांच के लिए PH नमूना जांच लैब खोलने की मांग सहित, सेब बागानों की घेरबाड़,समय पर पेड़ों के लिए दवाई, पेस्टिंग,और जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग रखी गई, और इन सभी शिकायतों का निराकरण विशेषज्ञों एवं अधिकारियों द्वारा मौके पर किया गया, इस अवसर पर सेब बागवानी से जुडे लक्ष्मण सिंह फरक्या,एप्पल फेडरेशन चमोली के राकेश भण्डारी, मोहन कमदी,झेलम घाटी के जानें माने उद्यान पति इंद्र सिंह,दीपक सयाना, डी०पी०डंगवाल,संदीप नौटियाल,सहित सैकड़ों कृषक और सेब बागवान मौजूद रहे कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश डोभाल ने किया।