दीपक बेंजवाल
अगस्त्यमुनि : ब्लाक सभागार अगस्त्यमुनि में इस बार का चंद्रप्रकाश भट्ट स्मृति पुरस्कार समाजसेवा और पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले केदारनाथ दास सेवा मंडल के अध्यक्ष चंद्र सिंह नेगी को दिया गया। श्री नेगी को समिति द्वारा प्रशस्ति पत्र और शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया।
सम्मान समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अनसूया प्रसाद मलासी, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य राइका अगस्त्यमुनि हरेन्द्र बिष्ट एवं कार्यक्रम अध्यक्ष अनूप सेमवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वरिष्ठ पत्रकार अनसूया प्रसाद मलासी ने कहा कि स्व. भट्ट ने अपने लेखाें के माध्यम से सामाजिक सरोकारों और समस्याओं को प्रमुखता के साथ उठाया साथ ही स्वयं जनांदोलनों की अगुवाई भी की। पत्रकार चन्द्रप्रकाश भट्ट ने ऐसे समय में पत्रकारिता को नया आयाम दिया जब आज की भांति संचार के साधन नही थे। वो एक निर्भीक, समर्पित तथा हर समस्या को बेबाकी से उजागर करने वाले पत्रकार थे। उनकी कलम की ताकत आज भी मन्दाकिनी घाटी में जीवित है। समिति आगामी स्मृति समारोह को पत्रकार चन्द्रप्रकाश के पैतृक गांव राइका क्वीलाखाल भरदार में करें साथ ही उनका स्मृति ग्रंथ प्रकाशित किया जाए।
विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य हरेन्द्र बिष्ट ने कहा कि समाज के उत्थान के लिए चौथे स्तंभ का मजबूत और सजग होना जरूरी है। सामाजिक उत्थान के लिए पत्रकारों की अहम भूमिका होती है, उन्हें अपनी भूमिका के साथ न्याय करना चाहिए।
कार्यक्रम अध्यक्ष अनूप सेमवाल ने कहा कि चन्द्रप्रकाश भट्ट न केवल सामाजिक सरोकारों में अग्रणीय रहे बल्कि महाविद्यालय की छात्र राजनीति में भी उनका दखल रहता था। छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए वे हर समय तैयार रहते थे। इसलिए युवा उन्हें अपना आदर्श भी मानते थे।
वहीं सम्मानित होने वाले युवा पर्यावरणविद और समाजसेवी चंद्र सिंह नेगी ने कहा कि यह सम्मान मिलना उनके लिए गौरव के क्षण हैं। इसके साथ ही अब उनकी जिम्मेदारी भी बढ़ गई है।
केन्द्रीय विद्यालय के शिक्षक पंकज सिंह ने युवा नेतृत्व के इतिहास पर प्रकाश डाला।
वरिष्ठ साहित्यकार गिरीश बेंजवाल ने कहा कि मन्दाकिनी घाटी में दबे कुचले लोगों तथा पिछड़े क्षेत्र के ग्रामीणों को खुशहाल तथा शक्ति सम्पन्न बनाने में अपनी सारी ऊर्जा लगाने वाले चन्द्रप्रकाश भट्ट ग्रामीण पत्रकारिता के पुरोधा रहे। आज आवश्यकता है चन्द्रप्रकाश जैसे जनपक्षीय पत्रकारों की जो समाज की समस्याओं के समाधान के लिए जी जान से जुटें। कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिक श्रीनंद जमलोकी, जिला पंचायत सदस्य विनोद राणा, प्रधान संगठन अध्यक्ष विजयपाल राणा, कालीशिला महंत शिवानन्द गिरीश, राजकीय शिक्षक संघ अध्यक्ष नरेश कुमार भट्ट, वरिष्ठ व्यापारी मोहन सिंह रौतैला, महासचिव त्रिभुवन नेगी, प्रधानाचार्य राबाइका रागिनी नेगी, कुसुम रावत, पत्रकार कालिका काण्डपाल, दीपक बेंजवाल ने चन्द्रप्रकाश भट्ट से जुड़े संस्मरणों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम के आयोजक स्व0 चन्द्रप्रकाश भट्ट के ज्येष्ठ पुत्र हिमाशु भट्ट ने आगन्तुक अतिथियों का स्वागत करते हुए आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक एवं साहित्यकार गिरीश बेंजवाल ने किया।