चमोली : वाण गांव में बस पहुंचने पर ग्रामीणों ने चालक व परिचालक का फूल मालाओं से किया स्वागत, विधायक का जताया आभार

Team PahadRaftar

6 साल बाद गांव में बस पहुंची तो चालक व परिचालक का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत।  बस सेवा शुरू होने पर लोगों ने विधायक भूपाल राम टम्टा का आभार जताया

देवाल

15 जून 2018 को आई आपदा से देवाल -वाण सड़क मार्ग के बुराकोट गदेरे में पूरी तरह से बह गयी थी, जिसके 6 महीने बाद दिसम्बर 2018 को बुराकोट गदेरे से वाहनों की आवाजाही तो शुरू हो गयी थी, लेकिन बस सेवा बंद हो गई। ग्रामीणों द्वारा बस सेवा के पुनः संचालन की मांग की गयी, लेकिन बस सेवा चालू नही हो पायी। आखिरकार 6 साल बाद स्थानीय थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के प्रयासों के बाद एक बार फिर से वाण गांव से बस का संचालन शुरू हो गया है। थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के प्रयासों से बस सेवा पुनः शुरू हुई है। वाण से हरिद्वार और वाण अल्मोडा के लिए शुरू हुई है बस सेवा। बस सेवा शुरू होने से लोगो को छोटे गाडी स्वामियों की मन माफिक किराये देने से राहत मिलेगी।

सामाजिक कार्यकर्ता हीरा सिंह गढवाली ने बताया की 6 साल बाद हमारे गांव में बस पहुंची है। बस पहुंचने पर लोग बेहद खुश है, ग्रामीणों नें वाहन चालकों और बस संचालन करने वाले लोगो का फूल मालाओं से किया भव्य स्वागत-सत्कार किया। स्थानीय लोगो ने बस सेवा शुरू होने पर विधायक भूपाल राम टम्टा का आभार जताया। उक्त बस सेवा का लाभ पूरे देवाल, थराली और नारायणबगड के लोगों को होगा।

Next Post

पीपलकोटी : 14 दिसम्बर से किरूली गांव में भव्य पांडव नृत्य का होगा आयोजन, तैयारियां शुरू

14 दिसम्बर से किरूली गांव में पांडव नृत्य का होगा आयोजन, पांडवों की याद और गांव की खुशहाली की कामना लिये होता है पांडव नृत्य संजय चौहान पांडव नृत्य देवभूमि की अनमोल सांस्कृतिक विरासत है। पांडवों के बिना गढ़वाल के समाज, संस्कृति व परंपरा की कल्पना भी नहीं की जा […]

You May Like