संजय कुंवर
सैलानियों की बाट जोहता औली,जीएमवीएन की चेयर लिफ्ट भी मेंटनेंस पर 6दिसंबर से उठा सकेंगे पर्यटक चेयर लिफ्ट का लुफ्त।
शीतकालीन पर्यटन स्थली और हिम क्रीड़ा केंद्र औली में धीरे – धीरे ही सही पर्यटकों की आमद बढ़ने लगी है, इन दिनों पर्यटक औली गोरसों बुग्याल से गढ़वाल हिमालय की प्राकृतिक सुंदरता का लुफ्त उठाते हुए ओक और कोनिफर के घने जंगलों में होर्स राइडिंग का मजा ले रहे हैं,वहीं जीएमवीएन द्वारा औली में संचालित 800मीटर लंबी चेयर लिफ्ट का मेंटनेंस पीरियड चलने से 5 दिसंबर तक औली आने वाले पर्यटक चेयर लिफ्ट का लुफ्त नही उठा सकेंगे फिल्हाल सैलानी घोड़े खच्चरों की सवारी करते हुए औली गोरसों बुग्याल का दीदार कर रहे हैं। आने वाले वाइट क्रिसमस त्योहार साहित 31दिसम्बर और नए साल के जश्न को लेकर स्थानीय होटल कारोबारियों ओर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े सैकड़ों युवाओं में काफी जोश देखा जा रहा है,इन खास मौके पर औली में बर्फबारी होने पर ही इन कारोबारियो के चेहरे खिलना लाजमी है, इंतजार होगा तो बर्फबारी का।