जोशीमठ : औली में सीजन की पहली बर्फबारी से पर्यटकों व होटल व्यवसायियों में उत्साह

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

औली : पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा है, सुबह से ही सीमांत जोशीमठ क्षेत्र के ऊंचाई वाले इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। बदरीनाथ धाम सहित हेमकुंट साहिब, चिनाप वैली, स्लीपिंग ब्यूटी पीक, हाथी घोड़ी,पालकी,बरमल,की ऊंची चोटियां पर सुबह से ही हिमपात हो रहा है। वहीं पर्यटन स्थली औली के ऊपरी हिस्सों गोरसों बुग्याल, सहित ऐतिहासिक लॉर्ड कर्जन ट्रैक रूट के खूबसूरत कैंप खुलारा में जबरदस्त हिमपात हो रहा है।

इस खूबसूरत पर्यटन स्थली पर ट्रैक करने गए इंडिया हाइक के पथारोहियों ने बर्फबारी का जमकर लुफ्त उठाया है। विश्व प्रसिद्ध हिमक्रीडा स्थल औली में सीजन की पहली बर्फबारी होने से होटल व्यवसायियों के चेहरे खिले हुए हैं।ऊपरी क्षेत्र में हिमपात के कारण जोशीमठ नगर में कड़ाके की शीतलहर चल रही है। नगर क्षेत्र में भी रुक-रुक कर बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। जिससे लोगों ने गर्म कपड़े के साथ ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लिया जा रहा है।

Next Post

ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी के उषाडा गांव में पांडव नृत्य में भक्तों की उमड़ी भीड़

लक्ष्मण नेगी  ऊखीमठ : तुंगनाथ घाटी की ग्राम पंचायत उषाडा में 32 वर्षों बाद आयोजित पाण्डव नृत्य में प्रतिदिन विभिन्न गांवों के सैकड़ों श्रद्धालु शामिल होकर पुण्य अर्जित कर रहे हैं। उषाडा गाँव में पाण्डव नृत्य के आयोजन से तुंगनाथ घाटी का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है तथा धियाणियों व […]

You May Like