मौसम का बदला मिजाज,”यलो अलर्ट”उच्च हिमालई क्षेत्रों मे बर्फबारी शुरू
संजय कुंवर
चमोली : सूबे में आज सोमवार से मौसम करवट बदलने लगा है,चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसके चलते जोशीमठ क्षेत्र की ऊंची पहाड़ियों में एकबार फिर से बर्फबारी शुरु हो गई है। चिनाप घाटी,एरा टॉप,लोकपाल घाटी, सहित अलकनंदा और धौली गंगा घाटी के ऊंचाई वाले क्षेत्रों मे हिमपात शुरू हो गया है तो निचले इलाकों मे आसमान मे बादलों का जमघट लगा हुआ है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के चलते नगर छेत्र में जबरदस्त शीतलहर चल रही है,और तापमान में भी गिरावट दर्ज हुई है,राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने भी आज राज्य के पहाड़ी क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बौछारें,बिजली गिरने के साथ/ओलावृष्टि होने की संभावना का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के तहत सोमवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी जिलों में कुछ स्थानों पर और शेष जिलों में अलग-अलग स्थानों पर बारिश / गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई है। वही उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में करीब 3,500 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई पर स्थित स्थानों पर बर्फबारी होने की संभावना सटीक साबित हुई है। मौसम विभाग ने 27 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक येलो अलर्ट के साथ कहीं कहीं बिजली भी गिर सकती है!