केएस असवाल
गौचर क्षेत्र रानीगढ़ पट्टी के ग्राम ढमढमा में 16 साल बाद आयोजित हो रहा पांडव नृत्य के प्रति गांववासियों सहित क्षेत्रीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है।
आज शनिवार को गांव के आराध्य लाटू देवता की पूजा-अर्चना तथा हनुमान ध्वजा स्थापना के साथ ही पंडित शक्ति प्रसाद देवली द्वारा मंत्रोच्चारण करने पर पांडव अपने – अपने पाश्वाओं पर अवतरित हो गये।
पांडव नृत्य समिति के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान ऋचा देवी और क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम सिंह बिष्ट ने बताया कि 16 साल बाद हो रहे पांडव नृत्य के प्रति स्थानीय लोगों में भारी उत्साह बना हुआ है। गांव के प्रवासी लोग भी इस धार्मिक कार्य में शामिल होने के लिऐ आ गये हैं। आज शनिवार को लाटू देवता पूजन, हनुमान ध्वजा स्थापित करने के बाद पंडित शक्ति प्रसाद देवली द्वारा मंत्रोच्चारण पूजा अर्चना के साथ पांडवों ने अपने पाश्वाओं पर अवतरित होकर उपस्थित लोगों को आशीर्वाद दिया। इस पांडव नृत्य में महिला मंगल दल, युवक मंगल दल सहित सम्पूर्ण गांववासियों की सहभागिता वनी हुई है। ग्राम प्रधान ऋचा देवी व क्षेत्र पंचायत सदस्य विक्रम सिंह बिष्ट ने कहा कि 29 नवंबर को पांडवों के अस्त्र शस्त्र बांण आयेंगे और 09 दिसंबर को पांडव नृत्य का विधिवत समापन होगा। उन्होंने क्षेत्रीय जनता से इस धार्मिक कार्य में अपनी उपस्थिति दर्ज करने के साथ ही पांडवों का आशीर्वाद लेने की अपील की है।