संजय कुंवर
जोशीमठ
बदरीनाथ धाम की यात्रा का मुख्य पड़ाव जोशीमठ नगर के वेद वेदांग संस्कृत महा विद्यालय के समीप बिड़ला गेस्ट हाउस मार्ग पर सीवरेज टैंक ओवर फ्लो होने से सीवर का गंदा पानी पैदल मार्ग पर बह रहा है।
दुर्गंध और जल प्रदूषण से एक और जहां लोगों को आवाजाही करने में दिक्कत हो रही है वहीं 36घण्टे बीतने के बाद भी सीवरेज लाइन को संबंधित विभाग द्वारा ठीक नही किया गया है। जबकि इसी मार्ग पर खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित, संस्कृत महा विद्यालय, पोस्ट ऑफिस सहित कई सरकारी गैर सरकारी कार्यालय मौजूद हैं, विभाग की ये लापरवाही स्थानीय लोगों को मुसीबत का सबब बनी हुई है। राहगीर मुंह पर कपड़ा बांध कर आगे बढ़ रहे हैं।