ज्योर्तिमठ : कपाट मंगल के लिए 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम पहुचेंगे शंकराचार्य जी महाराज

Team PahadRaftar

ज्योर्तिमठ : कपाट मंगल के लिए 17 नवंबर को बदरीनाथ धाम पहुचेंगे शंकराचार्य जी महाराज

संजय कुंवर,जोशीमठ

परमाराध्य परमधर्माधीश अनंतश्रीविभूषित उत्तराम्नाय ज्योतिष्पीठाधीश्वर अनन्तश्रीविभूषित जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामिश्रीः अविमुक्तेश्वरानंदः सरस्वती ‘१००८’ जी महाराज चार दिवसीय उत्तराखंड प्रवास पर बुधवार को देहरादून पहुंचें, एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया गया।

बृहस्पतिवार को शंकराचार्य हरिद्वार से जोशीमठ के लिए प्रस्थान करेंगे । 17 तारीख को बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे
18 तारीख को मंदिर के कपाट बंद होने के अवसर पर ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य मौजूद रहेंगे ।

देहरादून एयरपोर्ट पर प्रेस से अनौपचारिक वार्ता में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि बदरीनाथ मंदिर के कपाट आगामी 18 नवंबर को शीतकाल के लिए बंद हो रहे हैं। वे दूसरी बार बतौर शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद होने के अवसर पर उपस्थित रहेंगे।शंकराचार्य जी महाराज ने कहा कि इस वर्ष बड़ी संख्या में उत्तराखंड स्थित चार धामों गंगोत्री, यमुनोत्री , बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में श्रद्धालु आए। लेकिन यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी चाहिए।

Next Post

बदरीनाथ धाम में 18 लाख दस हजार श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

बदरीनाथ धाम में श्रद्धालुओं की आमद 18 लाख पार,आज पहुंचे 10हजार 640 तीर्थयात्री संजय कुंवर, बदरीनाथ धाम भू बैकुंठ नगरी श्री बद्रीनाथ धाम में तीर्थ यात्रियों की आमद रिकार्ड 18 लाख पार कर गई है, जिसमे 11,29,919 पुरुष 61,18,40 महिला और 68,296 बच्चे शामिल है जिला प्रशासन के ताजा आंकड़ों […]

You May Like