उत्तरकाशी : सिलक्यारा टनल में रेस्क्यू कार्य तेज गति पर चल रहा है। जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला एवं पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी अर्पण यदुवंशी मौके पर डटे हुए हैं। उनके द्वारा टेक्निकल एक्सपर्ट से लगातार रेस्क्यू कार्यों की प्रोग्रेस का फीडबैक लिया जा रहा है। एसपी उत्तरकाशी द्वारा बताया गया है कि आज प्रातः में ही साइट पर ऑगर मशीन व 900 mm के पाइप डिलीवर हो गये हैं, टनल में ड्रिलिंग की कार्यवाही जारी है, कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। सुरंग में रसद,पानी व ऑक्सीजन की लगातार सप्लाई की जा रही है। टनल के अन्दर फंसे श्रमिकों की पाइप के माध्यम से उनके परिजनों से बातचीत करवाकर धैर्य बंधाया जा रहा है। सभी श्रमिक सुरक्षित हैं, उत्तरकाशी पुलिस कंट्रोल रूम द्वारा श्रमिकों के परिजनों से सम्पर्क साधकर लगातार अपडेट दिया जा रहा है। रेस्क्यू कार्य में जुटी विभिन्न संस्थाओं की टीमें समन्वय से काम कर रही है।
गौचर : रजपाल बिष्ट को मिला गोविन्द प्रसाद नौटियाल पत्रकार सम्मान
Wed Nov 15 , 2023