भू-बैकुंठ बदरीनाथ धाम में लक्ष्मी पूजन के लिए हुआ भव्य श्रृंगार

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

बदरीनाथ : दीपोत्सव पर्व दीपावली को लेकर धरती पर आठवें भू – बैकुंठ लोक श्री बदरीनाथ धाम की अनुपम छटा देखते ही बन रही है, खुश गवार मौसम के बीच बदरी पुरी में आज जबरदस्त रौनक बनी हुई है।

बदरीनाथ धाम के मुख्य मंदिर परिसर सहित सिंह द्वार को गेंदे चम्पा चमेली के पुष्पों से सजाया गया है,साथ ही सिंह द्वार के दोनों और माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की सुंदर छवि बनाई गई है। दीपावली का मुख्य आकर्षण महा लक्ष्मी पूजन के साथ भगवान बदरी विशाल के खजांची कुबेर देवता और श्री हरि नारायण भगवान की विशेष पूजा की जायेगी। महा लक्ष्मी पूजन और आज के दिव्य दर्शनों के लिए बदरी पुरी में सुबह से ही नारायण भक्तो का तांता लगा हुआ है।

Next Post

बड़ी खबर : उत्तरकाशी टनल हादसा में सभी के सुरक्षित की उम्मीदें, आक्सीजन, पानी और रसद कंप्रेशर से टनल में भेजा जा रहा

उत्तरकाशी : सुरंग में मलवा हटाने का कार्य लगातार जारी है। वायरलेस/वाकी-टॉकी से टनल के अंदर फंसे मजदूरों से सम्पर्क हुआ है, सभी के सुरक्षित होने की जानकारी मिल रही है, मजदूरों के लिये कैम्प्रेसर के माध्यम से कुछ रसद(चना-चबैना) के पैकेट अंदर भिजवाये गये है। टनल में पानी के […]

You May Like