संजय कुंवर
बदरीनाथ : दीपोत्सव पर्व दीपावली को लेकर धरती पर आठवें भू – बैकुंठ लोक श्री बदरीनाथ धाम की अनुपम छटा देखते ही बन रही है, खुश गवार मौसम के बीच बदरी पुरी में आज जबरदस्त रौनक बनी हुई है।
बदरीनाथ धाम के मुख्य मंदिर परिसर सहित सिंह द्वार को गेंदे चम्पा चमेली के पुष्पों से सजाया गया है,साथ ही सिंह द्वार के दोनों और माता लक्ष्मी और भगवान विष्णु की सुंदर छवि बनाई गई है। दीपावली का मुख्य आकर्षण महा लक्ष्मी पूजन के साथ भगवान बदरी विशाल के खजांची कुबेर देवता और श्री हरि नारायण भगवान की विशेष पूजा की जायेगी। महा लक्ष्मी पूजन और आज के दिव्य दर्शनों के लिए बदरी पुरी में सुबह से ही नारायण भक्तो का तांता लगा हुआ है।