चमोली : सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विज्ञान महोत्सव सम्पन्न

Team PahadRaftar

गौचर : जनपदीय विज्ञान महोत्सव का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ समापन

केएस असवाल 

विद्यालयी शिक्षा के छात्र -छात्राओं के लिए वैज्ञानिक गतिविधियों पर आधारित जनपदीय विज्ञान महोत्सव -2023 का जिला विज्ञान समन्वयक चमोली गम्भीर सिंह असवाल के नेतृत्व में 09 नवम्बर को रा0आ0बा0इ0गौचर में शानदार आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला खनन अधिकारी चमोली सुश्री नाजिया, विशिष्ट अतिथि समन्वयक समग्र शिक्षा श्रीमती ज्योति नेगी, प्रधानाचार्य रा0आ0बा0इ0गौचर डॉ0 सुमन ध्यानी शर्मा, डॉ0कुशल भण्डारी, राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप भण्डारी, जिला मंत्री प्रकाश चौहान, मनोरमा भण्डारी द्वारा किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय की छात्राओं द्वारा संगीत शिक्षिका श्रद्धा रावत के निर्देशन में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन जिला विज्ञान समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल व ब्लाक समन्वयक बीरेन्द्र सिंह नेगी द्वारा किया। जिला समन्वयक गम्भीर सिंह असवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में 252 छात्राओं के उनके मार्गदर्शक शिक्षकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। तथा जनपद स्तर पर चयनित प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी राज्य विज्ञान महोत्सव में प्रतिभाग करेंगे।राज्य विज्ञान महोत्सव का आयोजन रा0इ0का0 रुड़की में 18 से 20 नवम्बर तक होगा।

मुख्य अतिथि जिला खनन अधिकारी सुश्री नाजिया द्वारा बच्चों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने, वैज्ञानिक सोच विकसित करने व सफलता प्राप्त करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की गयी।
प्रतियोगिता में कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी डॉ0आशुतोष बड़थ्वाल द्वारा विभाग की ओर बच्चों को मोमेण्टो व भोजन में झंकोरे की खीर उपलब्ध कराई गयी।
इस अवसर पर डाॅ0 जगदीश कण्डवाल, शिशुपाल सिंह नेगी, गजेन्द्र सिंह बिष्ट, जगदीश प्रसाद कंसवाल, बीरेन्द्र सिंह नेगी, सुरेन्द्र राणा, महेन्द्र शाह, श्रद्धा रावत, अनुसूया सोनियाल, साधना कुंवर,रेखा राणा व विद्यालय की समस्त शिक्षक शिक्षिकाएं, उपस्थित थीं।

विज्ञान ड्रामा का परिणाम 

प्रथम स्थान – रा0आ0बा0इ0गौचर
द्वितीय स्थान – रा0आ0बा0इ0गोपेश्वर
तृतीय स्थान – रा0उ0मा0वि0 जैनबिष्ट

Next Post

गौचर : तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

केएस असवाल  गौचर : तीन दिवसीय न्याय पंचायत झिरकोटी खेल महाकुंभ प्रतियोगिता हुई संपन्न। गौचर खेल मैदान में 7 से 9 नवंबर तक विभिन्न खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें आयु वर्ग 14 तथा आयु वर्ग 17( बालक बालिका) ने प्रतिभाग किया आयोजन का उद्घाटन संयोजक प्रधानाध्यापक राउमावि झिरकोटी […]

You May Like