उर्गमघाटी : रावण ने किया माता सीता का हरण

Team PahadRaftar

रिपोर्ट रघुबीर नेगी

रावण ने किया माता सीता का हरण 

जोशीमठ : उर्गमघाटी की ग्राम पंचायत देवग्राम के बांसा गांव में महर्षि और्व मुनि की तपस्थली में उर्वाऋषि रामलीला कमेटी बांसा द्वारा 7वर्षों के उपरांत आयोजित हो रही रामलीला के सातवें दिन लंकापति रावण मां सीता को छल से हर ले गया।

कपटी मृग बनकर मारीच भगवान राम लक्ष्मण को पंचवटी से दूर ले गया रावण ने जोगी का भेष धारण कर माता सीता का अपहरण कर लिया।पर्णकुटी में मां सीता को न पाकर भगवान राम विलाप करने लगे लक्ष्मण ने श्रीराम धीरज बंधाया।

हे खग हे मृग मधुकर सैनी तुम देखी सीता मृग नयनी

मार्ग पर घायल जटायु ने श्रीराम को लंकापति रावण द्वारा सीता के हरण का समाचार सुनाकर भगवान से मुक्ति मांगी आगे चलकर राम लखन शबरी के दरबार में पहुंचे जहां शबरी ने प्रेम से बेर खिलाकर भगवान श्रीराम लक्ष्मण को सुग्रीव का पता बताया। वन पथ पर हनुमान और राम का भावुक मिलन होता है हनुमान अपने प्रभु श्रीराम को पाकर भाव विभोर हो जाते हैं और सुग्रीव से मित्रता करवा कर भगवान राम सुग्रीव को बाली से युद्ध के लिए भेज देते हैं।भगवान राम बाली का अपने बाणों से वध कर सुग्रीव को किशिकन्धा का राजा बना देते हैं।

उर्वाऋषि रामलीला कमेटी बांसा द्वारा अतिथि गणों को सम्मानित भी किया गया। भगवान राम की भूमिका दीपेश रावत, हनुमान वीरेंद्र रावत पिता पुत्र की जोड़ी ने अपने जीवंत अभिनय से भाव विभोर कर दिया। लक्ष्मण के पात्र गिरीश, सीता अमित चौहान, रावण रावत रमेश चौहान ने शानदार अभिनय किया। इस अवसर पर संयुक्त वन पंचायत सरपंच उर्गम भगवती प्रसाद सेमवाल महाबीर राणा पश्वा भूमिक्षेत्र पाल घंटाकर्ण हीरा सिंह चौहान पश्वा दांणी प्रताप चौहान पुजारी मां नन्दा रामचंद्र पश्वा विश्वकर्मा रणजीत गौड़ कल्पेश्वर रामलीला मंडली अध्यक्ष राजेंद्र रावत संगीत मास्टर बांसा इन्द्र सिंह सजवाण तबला वादक नीरज मेहरा सरपंच देवग्राम सरिता रावत महिला मंगल दल देवग्राम नारायण प्रकाश संगीत मास्टर उर्गम हर्षवर्धन चौहान संगीत मास्टर देवग्राम बीरेंद्र रावत अध्यक्ष गांव पंचायत बांसा रविन्द्र चौहान सचिव गोपाल सिंह कोषाध्यक्ष उर्वशी रामलीला मंडली बांसा जयंती कटियार लोक गायिका विशेश्वरी हरकी देवी पूर्व अध्यक्ष महिला मंगल दल देवग्राम कुंवर चौहान गणियां मेला कमेटी उर्गम दुर्गावती पुष्पा समेत सैकड़ों भक्त उपस्थिति थे। देर रात तक लोग भगवान की लीलाओं का रसास्वादन किया।

Next Post

बदरीनाथ : बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेन्द्र शास्त्री पहुंचे बदरीनाथ धाम

संजय कुंवर बदरीनाथ : बागेश्वर धाम सरकार मध्य प्रदेश के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री आजकल उत्तराखंड दौरे पर हैं। जहां शनिवार को उन्होंने देहरादून में विशाल दिव्य दरबार लगाया। वहीं आज बागेश्वर धाम सरकार भू बैकुंठ नगरी श्री बदरीनाथ धाम पहुंच गए हैं। जहां कड़ी सुरक्षा के बीच वह […]

You May Like