घांघरिया: वैली ऑफ फ्लावर्स नेशनल पार्क के बंद होते ही पार्क प्रशासन द्वारा गोविंदधाम में चिन्हित अतिक्रमण पर की गई कार्यवाही
संजय कुंवर,गोविंद धाम, घांघ रिया,जोशीमठ
विश्व धरोहर स्थल फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क के बंद होते ही पार्क प्रबंधन द्वारा यात्रा आधार शिविर घांघरिया गोविंद धाम में फॉरेस्ट भूमि में बने अतिक्रमणों को हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी है। पहले चरण में फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क प्रशासन द्वारा घांघरिया हेमकुंट साहिब घोड़ा खच्चर स्टेशन के आसपास बन विभाग के क्षेत्र में हुए अतिक्रमण को हटाने की प्रक्रिया शुरू की है। करीब आधा दर्जन से अधिक पार्क कर्मियों की टीम घांघरिया में बने अवैध अतिक्रमणों पर नजर बनाए हुए है और पार्क की भूमि में हुए निर्माण कच्चे टीन शेड आदि को तोड़कर हटाने में युद्ध स्तर पर जुटी हुई है पार्क प्रशासन की टीमें।
बता दें कि आज से फूलों की घाटी राष्ट्रीय पार्क में शीतकाल तक के लिए पर्यटकों के आवाजाही भी बंद हो चुकी है, ऐसे में किसी भी व्यक्ति को घांघरिया से आगे पार्क क्षेत्र में जाने की अनुमति नही होगी, इसलिए अब पार्क प्रबंधन आराम से एक एक चिन्हित अतिक्रमण को हटाने में जुट गया है।