उर्गमघाटी : लंका का राज्य विभीषण को सौंपकर अयोध्या लौटे भगवान श्रीराम लक्ष्मण सीता
रघुबीर नेगी
पंच केदार कल्पेश्वर महादेव की नगरी महर्षि दुर्वासा की तपोस्थली उर्गमघाटी के देवग्राम गांव में गौरा रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित श्री राम लीला महायज्ञ विगत 12दिनों से आज भगवान श्रीराम के राजतिलक के साथ सम्पन्न हो गया, जहां भगवान श्रीराम लक्ष्मण सीता हनुमान सहित सम्पूर्ण वानर सेना का भव्य स्वागत किया गया।
भाई भरत को चौदह वर्ष के बाद अयोध्या लौटने का वचन निभाते हुए भगवान राम अपनी धर्मपत्नी जानकी भाई लक्ष्मण सहित भक्त हनुमान के साथ अवध पहुंचे। राज्याभिषेक के बाद माता जानकी ने हनुमान को स्वर्ण मिला भेंट की जिसने भावुक हनुमान ने ये कहकर तोड़ दी कि मेरे तो सम्पूर्ण तन में ही श्रीराम बसे हैं आज गौरा रामलीला कमेटी के दरबार में जीवंत अभिनय हुआ। भक्त हनुमान ने श्रीराम जानकी की तस्वीर दिल में दिखा दी।
मेरे किस काम में आती ये माला भेष की मतकी
मेरा देखो बदन सारा लिखा है राम सब तन में
इस बार गौरा रामलीला मंडली के रामलीला में बालिकाओं ने शानदार अभिनय किया। श्रीराम के पात्र कु साक्षी, सीता अनीषा रावत , लक्ष्मण सपना नेगी, हनुमान हरीश नेगी ने शानदार अभिनय किया।
इस अवसर पर वन पंचायत सरपंच भगवती प्रसाद सेमवाल जागरवेता शिव सिंह, कुंदन सिंह रावत, प्रेम, प्रकाश अध्यक्ष, मनोज रावत सचिव, कोषाध्यक्ष विनोद नेगी, उपप्रधान प्रकाश नेगी, यादवेन्द्र नेगी, राजेन्द्र नेगी, भालचंद्र नेगी, संगीत मास्टर हर्षवर्धन चौहान, तबला कल्याण सिंह नेगी, प्रधान देवेन्द्र रावत, बख्तावर सिंह रावत, दीपक चौहान संजय नेगी प्रकाश नेगी दिलवर यशवन्त नेगी कमलेश राकेश कंडवाल हरि कंडवाल प्रताप चौहान पंकज विनोद देवेन्द्र संगीतकार आशीष प्रदीप भूपेंद्र रावत लीला देवी महिला मंगल दल अध्यक्ष देवग्राम हरकी देवी रीता नेगी कमला नेगी कविता नेगी वार्ड सदस्य चन्द्रा देवी पूर्णी रावत दीपा रावत सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित थे।