गौचर मेले की तैयारियों को लेकर हुई दूसरे दौर की बैठक, मेले के भव्य आयोजन को लेकर लिए गए सुझाव
चमोली : राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेला आगामी 14 नवंबर से आयोजित होगा। गौचर मेले की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें मेले को भव्य स्वरूप देने हेतु जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं, गणमान्य नागरिकों से महत्वपूर्ण सुझाव लिए गए और विभागों को मेले के दौरान व्यवस्थाओं को चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए गए।
मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि गौचर मेला एक ऐतिहासिक राज्य स्तरीय मेला है। इसमें सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने जनपद में संचालित संचालित सभी परियोजनाओं, बैंकों एवं विभागों को मेले के आयोजन हेतु पूरा सहयोग करने के निर्देश दिए। मेला समिति के अन्तर्गत गठित सभी समितियों को अपनी स्पष्ट कार्य योजना तैयार करने तथा आपसी समन्वय बनाने के निर्देश दिए। मेले में सभी विभागों को गोष्ठियां आयोजित कर आम लोगों तक विभागीय योजनाओं की जानकारी पहुंचाने के निर्देश दिए। पेयजल, विद्युत, उरेडा, स्वास्थ्य, पुलिस, खाद्य आपूर्ति, पर्यटन, लोनिवि, नगर पंचायत, बाल विकास, सैनिक कल्याण आदि सभी विभागों को मेले के दौरान व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिए। गौचर नगर पंचायत को मेले के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था को बनाए रखने हेतु अतिरिक्त सफाई कार्मिकों की तैनाती करने तथा पार्किंग की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग को मेले के दौरान ट्रैफिक मैनेजमेंट और शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को कहा। शिक्षा विभाग को स्थानीय बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु रूपरेखा तैयार करने को कहा। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि मेले के भव्य आयोजन हेतु कोई भी अच्छा सुझाव हो तो शीघ्र ही लिखित में मेलाधिकारी को उपलब्ध करें।
बैठक में एसडीएम/मेलाधिकारी कमलेश मेहता, तहसीलदार सुरेंद्र देव, डीईओ धन सिंह रावत, डीईओ पीआरडी एएस नयाल, डीपीआरओ आरएस गुंजियाल, डीईओ मुकेश प्रसाद रयाल सहित समस्त विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक आदि उपस्थित रहे।