गौचर : पुरस्कार वितरण के साथ दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न

Team PahadRaftar

केएस असवाल

गौचर : राजकीय पालीटेक्निक गौचर की दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण के साथ हुई संपन्न।

मेला मैदान गौचर तथा विद्यालय में आयोजित हुए इन्डोर एवं आउटडोर प्रतियोगिताओं को भाभा हाउस, विश्वेश्वरैया हाउस, साराभाई हाउस व बोस हाउस में विभाजित किया गया था, जिसमें भाभा हाउस 80 अंक के साथ विजेता रहा। जबकि सिविल द्वितीय वर्ष का छात्र प्रियांशु व रोहित को उप विजेता का खिताब मिला। इसी के साथ आईटी प्रथम वर्ष की कु. अंजलि छात्रा वर्ग में विजेता रही व सिविल तृतीय वर्ष की छात्रा साक्षी व सानिया को उप विजेता रहने में कामयाबी हासिल हुई।

प्रतिभागियों का मनोबल बढ़ाते हुए प्रतियोगिताओं में विजेता एवं उप विजेताओं सहित अव्वल स्थान पर रहने वाले खिलाड़ियों को प्रधानाचार्य देवेंद्र यादव, क्रीड़ा अधिकारी अनुज कुमार, संस्थान के व्याख्याता, शिक्षक शिक्षिकाओं ने पुरस्कार दे कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मंजीत सिंह, अरविन्द रावत, अमित कुमार, आरसी मैखुरी, मोनिका नेगी, रितिका गोस्वामी, कविता भंडारी, हरीश रावत, संजय सिंह, किशोरी लाल व भरत पाल आदि मौजूद रहे।

Next Post

ऊखीमठ : केदारघाटी में देव नृत्य से बना भक्तिमय

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ :  धार्मिक, पौराणिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक परम्पराओं को अपने आंचल में समेटे केदार घाटी में देव नृत्य आयोजनों की परम्परा युगों पूर्व की है। केदार घाटी में पाण्डव नृत्य, जीतू बगडवाल नृत्य , नाग नृत्य सिद्ववा – विद्धवा नृत्य तथा ऐडी़ आंछरी नृत्य का आयोजन समय – समय […]

You May Like