लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ – पिलोजी – गिरीया निर्माणाधीन मोटर मार्ग का मलवा ऊखीमठ – मनसूना – रासी मोटर मार्ग पर आने से घन्टों जाम लगना आम बात हो गयी है। मोटर मार्ग पर घन्टों जाम लगने से मद्महेश्वर धाम, सिद्धपीठ कालीशिला तीर्थ जाने वाले तीर्थ यात्रियों व ग्रामीणों को मंजिल तक पहुंचने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऊखीमठ – रासी मोटर मार्ग पर निर्माणाधीन मोटर मोटर मार्ग का मलवा आने से मोटर मार्ग जगह – जगह क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को जान जोखिम में डालकर आवाजाही करनी पड़ रही है। लोक निर्माण विभाग द्वारा ऊखीमठ रासी मोटर मार्ग पर यातायात रोकने के लिए कर्मचारियों की तैनाती न किये जाने से सरपट दौड़ते वाहन कभी भी मलवे की चपेट में आने से बडे़ हादसा होने की सम्भावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।
बता दें कि इन दिनों पिलोजी – गिरीया मोटर मार्ग का निर्माण कार्य गतिमान है मगर निर्माणाधीन मोटर मार्ग का मलवा ऊखीमठ – रासी मोटर मार्ग पर आने से घन्टों जाम लगना आम बात हो गयी है। मोटर मार्ग पर घन्टों जाम लगने से मदमहेश्वर, सिद्धपीठ कालीशिला तीर्थों में जाने वाले तीर्थ यात्रियों, सैलानियों व ग्रामीणों को मंजिल तक पहुंचने के लिए कई घन्टों का अतिरिक्त समय लग रहा है। मोटर मार्ग पर घन्टों जाम लगने से विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत नौनिहालों व अध्यापकों निर्धारित समय पर विद्यालयों व शाम के समय अवकाश के बाद भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि पिलोजी – गिरीया मोटर मार्ग का निर्माण कार्य शुरू होने से पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा निर्माणाधीन मोटर मार्ग का निर्माण कार्य निर्धारित समय पर करने का आश्वासन दिया था मगर विभाग द्वारा ग्रामीणों को दिया गया आश्वासन सफेद हाथी साबित हुआ। मद्महेश्वर धाम की यात्रा से लौट रहे संजय श्रीवास्तव ने बताया कि निर्धारित समय के अनुसार उन्हें रात्रि प्रवास के लिए पीपलकोटी पहुंचना था मगर मोटर मार्ग पर घन्टों जाम लगने से उन्हें तुंगनाथ घाटी में रात्रि प्रवास करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। सामाजिक कार्यकर्ता कुवर सिंह नेगी ने बताया कि इन दिनों मनसूना में 28 वर्षों बाद नाग नृत्य हो रहा है तथा प्रतिदिन सैकड़ों ग्रामीण नाग नृत्य में शामिल होने के लिए घरों से रवाना हो रहें हैं मगर मोटर मार्ग पर घन्टों जाम लगने से आस्थावानों को बैरंग लौटना पड़ रहा है। पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद का कहना है कि विभागीय लापरवाही के कारण मोटर मार्ग पर घन्टों जाम लग रहा है। उन्होंने कहा कि मोटर मार्ग के दोनों किनारों यातायात रोकने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा कर्मचारियों की तैनात नहीं की गयी है इसलिए बड़ा हादसा होने की सम्भावना बनी हुई है । वहीं इस बारे लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क करना चाहा मगर सम्पर्क नहीं हो पाया।