चमोली : पुलिस की ताबड़तोड़ चेकिंग अभियान में 135 लोगों का चालान

Team PahadRaftar

नाबालिग द्वारा वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाने वाले के विरुद्ध चमोली पुलिस ने चलाया विशेष चैकिंग अभियान। नियमों का उल्लघंन करने वाले 135 से अधिक व्यक्तियों से वसूला 81 हजार रुपए का संयोजन शुल्क।

पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन पर जिले में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। शनिवार को चमोली पुलिस द्वारा जनपद से समस्त थाना क्षेत्रांतर्गत नाबालिग द्वारा वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट व बिना सीट बेल्ट के वाहन वाले वाहन चालकों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के तहत सघन चैकिंग करते हुए मोटर वाहन अधिनियम के नियमों का उल्लघंन करने वाले 135 से अधिक व्यक्तियों के विरुद्ध नियमानुसार चालानी कार्यवाही करते हुए 81 हजार का शुल्क वसूला गया।साथ ही वाहन चालकों एवं आमजन मानस को यातायात नियमों के प्रति जागरुक किया गया।

Next Post

कर्णप्रयाग  : पितृ देव वन का विचार बीज एक रचनात्मक व अभिनव प्रयोग : मनोज सती

कर्णप्रयाग  : पितृ देव वन का विचार बीज एक रचनात्मक व अभिनव प्रयोग है। पितृपक्ष में अपने दिवंगत जनों की मधुर स्मृति में एक पौधा लगाना और उसका भरपूर संरक्षण करना एक जमीनी काम है। एक अच्छी यादगार है।यह बात मुख्य अतिथि मनोज सती पर्यावरण प्रेमी ने ढुंगलवाली में महिला […]

You May Like