चमोली : जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने बुधवार को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत जनपद में सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा की। जिलाधिकारी ने पीएमजीएसवाई के अधिशासी अभियंताओं को कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष फोकस करने, फारेस्ट केस की वजह से पैंडिंग चल रहे कार्यों पर व्यक्तिगत रूप से कार्यवाही करने तथा अवशेष कार्यों को टाइमलाइन में पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्रिज एंड रूफ कंपनी के अधिकारियों को ब्रिज निर्माण कार्यों में भी तेजी लाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने नाराजगी जताते हुए ब्रिज एंड रूफ कंपनी, ब्रिडकुल तथा एनपीसीसी के अधिकारियों को तहसील दिवसों और बहुउद्देशीय शिविरों में प्रतिभाग करने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि ब्रिडकुल व ब्रिज एंड रूफ कंपनी द्वारा 56 ब्रिज बनने हैं जिसमें से 51 ब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है, जबकि 5 पर अभी कार्य प्रारंभ नही हुआ है। पीएमजीएसवाई के कुल 97 में से 2 कार्य पूर्ण हो गए हैं, जबकि 84 कार्य प्रगति पर है और 11 कार्य प्रारंभ नही हुए हैं।
बदरीनाथ : अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने यात्रा व्यवस्थाओं का लिया जायजा, अधिकारी - कर्मचारियों को पूर्ण मनोयोग से कार्य करने के दिए निर्देश
Wed Oct 11 , 2023