स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के वॉरियर्स को पालिका ने किए सम्मानित। पर्यावरण प्रेमी दिनेश भट्ट और समाजसेवी वैभव सकलानी भी हुए सम्मानित
संजय कुंवर
सूबे की अंतिम सरहदी निर्मल नगर पालिका जोशीमठ द्वारा नगर और इसके 9वार्डों सहित पर्यटन नगरी औली को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त रखने बाबत 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम चलाने में अपना योगदान देने वाले पालिका के पर्यावरण मित्रों,नगर की स्कूलों के छात्र – छात्राओं, एनसीसी कैडेटों, सहित समाज सेवी पर्यावरण प्रेमियों दिनेश भट्ट और वैभव सकलानी को सम्मानित किया।
आज गांधी जयंती के अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार ने आज पोटा सभागार में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में क्लीन औली ग्रीन औली के ब्रांड एंबेसडर और जोशीमठ क्षेत्र के पर्यावरण संरक्षण के प्रणेता दिनेश भट्ट को उनके द्वारा किए गए पर्यावरण संरक्षण कार्य और प्लास्टिक गार्बेज उन्मूलन कार्यों के लिए सम्मानित किया।
पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र पंवार ने बताया कि पेशे से पर्यटन कारोबारी दिनेश भट्ट अबतक औली, गोरसों, ताली,खुलारा,कुआरी पास, ईको ट्रैकिंग सर्किट से पिछले कुछ सालों से करीब 1,500 किलोग्राम प्लास्टिक गार्बेज इकट्ठा कर रूट साफ करके जोशीमठ नगर पालिका को सौंप चुके हैं।
लिहाजा उन्हें इस सम्मान से सम्मानित कर क्षेत्र के और युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी। वहीं स्वच्छता पखवाड़े में पालिका का सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों को भी आज इस प्रोग्राम में सम्मानित किया। इस अवसर पर नगर पालिका के कर अधिकारी कृष्णा पंवार, प्रशासनिक अधिकारी मुकेश कपरवान, सभासद समीर डिमरी, सफाई सुपरवाइजर अनिल कुमार सहित, नगर के शिक्षण संस्थाओं के अध्यापकगण और स्कूली बच्चे मौजूद रहे।