गोपेश्वर : अधिकारी, कर्मचारी व छात्रों ने नगर में चलाया स्वच्छता अभियान, ली शपथ

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : एक तारीख, एक घंटा स्वच्छता के नाम श्रमदान कर चमोली में चलाया गया वृहद स्वच्छता अभियान।

गांधी जयंती की पूर्व संध्या पर एक तारीख, एक घंटा, एक साथ मिलकर जनपद चमोली में सुबह 10 बजे से जिला प्रशासन द्वारा स्वच्छता के नाम श्रमदान कर वृहद सफाई अभियान चलाया गया। नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान एवं अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी ने स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर से स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

इस दौरान बालिका इंटर कॉलेज के पैदल मार्ग से लेकर गोपेश्वर-मंडल राष्ट्रीय राजमार्ग पर वृहद सफाई करते हुए प्लास्टिक कूड़े कचरे को एकत्रित किया गया। जैविक और अजैविक कचरे को अलग-अलग थैलियों में भरकर नगर पालिका के कूड़ा वाहनों से कूड़ा निष्पादन केंद्र भेजा गया। स्कूली छात्र-छात्राओं ने विशाल स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली और आम जनता को कूड़े का सोर्स सेग्रीगेशन एवं कूड़ा प्रबंधन को लेकर जागरूक किया। इस दौरान स्वच्छता बनाए रखने का संकल्प भी लिया गया।

स्वच्छता श्रमदान कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पा पासवान, अपर जिलाधिकारी डॉ अभिषेक त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव शर्मा, एसीएमओ डॉ एमएस खाती, परियोजना निदेशक आनंद सिंह समेत तमाम जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी, विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्मिक, गोपेश्वर नगर पालिका के पर्यावरण मित्र, विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकगण, छात्र-छात्राओं ने उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।

Next Post

ऊखीमठ : स्वच्छता अभियान के तहत चलाया वृहद सफाई व जागरूकता अभियान

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत नगर पंचायत के नेतृत्व में विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों व शैक्षणिक संस्थानों ने ऊखीमठ मुख्य बाजार में जन जागरुकता रैली निकालकर आम जनमानस को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा उत्तराखण्ड राज्य आन्दोलन कारी अमर […]

You May Like