विश्व पर्यटन दिवस पर औली में चलाया वृहद सफाई अभियान

Team PahadRaftar

संजय कुंवर

जोशीमठ : विश्व पर्यटन दिवस पर हिमक्रीडा स्थल औली में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ औली का दिया संदेश।

विश्व पर्यटन दिवस पर बुधवार को इंटरनेशनल विंटर डेस्टिनेशन औली में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत वृहद रूप से क्लीन एंड ग्रीन औली कैंपेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली और होटल एसोसिएशन औली व नगर पालिका परिषद जोशीमठ के साथ ही आईटीबीपी औली ने स्वच्छता कार्यक्रम में पर्यटन स्थली औली के क्लिफ टॉप होटल,कृत्रिम झील,चेयर लिफ्ट प्वाइंट जीएमवीएन स्की रिजॉर्ट परिसर सहित इंटरनेशनल एफआइएस नंदा देवी स्की स्लोप को प्लास्टिक कूड़ा मुक्त किया। साथ ही पालिका के पर्यावरण मित्रों ,आईटीबीपी के हिमवीर जवानों अधिकारियों सहित होटल कारोबारियों पर्यटन व्यवसाय से जुड़े युवाओं,स्की क्लब, होम स्टे संचालकों ने भाग लिया और करीब 20बोरे गार्बेज कलेक्ट कर पालिका के कूड़ा वाहन में निस्तारण हेतु जोशीमठ भेजा। वहीं होटल एसोशिएसन औली और स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन चमोली द्वारा औली के पर्यटन कारोबारी और होम स्टे संचालक दिनेश भट्ट को क्लीन औली ग्रीन औली कैम्पेनिंग का ब्रांड एंबेसडर नियुक्त किया है।

 

बता दें कि दिनेश भट्ट पेशे से पर्यटन एजेंसी चलाते हैं और विगत कुछ वर्षों से लगातार औली गोरसों खुलारा ईको ट्रैक से करीब 1500 किलों प्लास्टिक गार्बेज कलेक्ट कर नगर पालिका जोशीमठ को सौंप कर पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपना दायित्व का निर्वाहन कर चुके हैं। साथ ही औली में अपना होम स्टे चला कर पिछले 3 वर्षों के पर्यटन सीजन में बढ़िया आजीविका संवर्धन कर चुके हैं, लिहाजा उन्हें स्वच्छता अभियान का ब्रांड एंबेसडर बनाना लाजिमी है। ईओ नगर पालिका भारत भूषण पंवार ने बताया कि ऐसे पर्यावरण प्रेमी पर्यटन कारोबारियों से प्रेरणा लेनी चाहिए और पालिका द्वारा जल्द इन्हे सम्मानित भी किया जायेगा। जिससे अन्य लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक किया जा सके, वहीं ईओ नगर पालिका जोशीमठ के मार्ग दर्शन में पालिका कर्मियों सहित सभी लोगों ने इस अवसर पर औली में वृहद हस्ताक्षर अभियान चला कर कूड़ा मुक्त जोशीमठ औली और पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। इस अभियान में नगर पालिका के स्वच्छता पखवाड़ा कॉर्डिनेटर अनिल कुमार, प्रशासनिकअधिकारी कृष्णा पंवार, कर अधिकारी मुकेश कपरवान,स्की एंड स्नो बोर्ड एसोशिएसन चमोली के अध्यक्ष विवेक पंवार,सचिव संतोष सिंह, होटल एसोशिएसन औली के अध्यक्ष ए०पी०शाह, पर्यटन और होटल कारोबारी देवकांत सांगवान, नागेंद्र सकलानी,शिवांचल सेमवाल, सहित कई होटल कारोबारी मौजूद रहे।

Next Post

ऊखीमठ : अगस्त्यमुनि में आयोजित स्वास्थ्य मेले में 332 लोगों की जांच

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : आयुष्मान भवः अभियान के अंतर्गत मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के सहयोग से कम्युनिटी हेल्थ मेले के आयोजन के तहत बुधवार को सीएचसी अगस्तयमुनि में आयोजित विशेषज्ञ हेल्थ मेले में 332 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई, जबकि 17 का अल्ट्रासाउंड किया गया। वहीं आभा आईडी अभियान […]

You May Like