शिक्षक भंडारी ने ग्रामीण महिलाओं के सहयोग से बंजर भूमि पर उगाया बांज का जंगल

Team PahadRaftar

शिक्षक भंडारी ने ग्रामीण महिलाओं के सहयोग से बंजर भूमि पर बांज का जंगल किया खड़ा। भंडारी ने कहा कि अपर सचिव मंगेश घिल्डियाल के सहयोग से ये सब संभव हो पाया है।

शिक्षक व पर्यावरण प्रहरी सतेन्द्र भंडारी दो दशक से शिक्षा के साथ पर्यावरण संरक्षण व संवर्धन के लिए काम कर रहे हैं। अब तक वे लाखों पेड़ों को लगा चुके हैं। वहीं
भौंसारी तोक में उन्होंने आठ गांवों की 72 महिलाओं के सहयोग से भौंसारी गदेरे को पुनर्जीवित करने का प्रयास किया है। जहां पहले एक भी पेड़ नहीं था वहां आज बांज का जंगल लहलहाने लगा है। भोंसारी को वनीकरण करने के लिए पीएमओ में अपर सचिव मंगेश घिल्डियाल ने भी जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग रहते हुए उन्हें पूरा सहयोग किया गया था।

Next Post

जोशीमठ : सीमांत गमशाली में विधिक शिविर में महिलाओं को दी कानूनी जानकारी

जोशीमठ : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सीमांत गांव गमशाली में लगाया विधिक जागरूकता शिविर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली के तत्वावधान में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सिमरन जीत कौर की अध्यक्षता में सीमांत गांव गमशाली में जनजातीय समुदाय के लोगों के अधिकारों पर विधिक जागरूकता/साक्षरता शिविर का आयोजन […]

You May Like