चमोली : सिक्युरिटी एण्ड इन्टेलीजेन्स सर्विसेज लिमिटेड द्वारा 18 सितम्बर से जनपद में सुरक्षा गार्ड तथा सुपरवाइजरों की भर्ती की जा रही है। यह जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी डॉ ललित नारायण मिश्र ने बताया कि सुरक्षा कार्यों में प्रशिक्षणोपरान्त रोजगार देने के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पंजीकरण हेतु 18 व 19 को जोशीमठ, 20 व 21 को दशोली, 22 व 23 को नन्दानगर, 25 व 26 को नारायणबगड, 27 व 28 को थराली, 29 व 30 देवाल, 02 व 03 को गैरसैंण, 04 व 05 को पोखरी तथा 06 व 07 को कर्णप्रयाग में शिविर लगाए जाएंगे। सुरक्षा गार्ड के लिए 10वीं तथा सुपरवाइजर के लिए 12वीं पास, उम्र 21 से 36 वर्ष तथा ऊंचाई 168 सेमी होनी चाहिए।