संजय कुंवर
भारत – चीन सीमा को जोड़ने वाली नेशनल हाईवे पर बने जानलेवा गड्ढों को भरने के लिए जब जिम्मेदारदों ने ही आंखे मूंद ली, तब एक पत्रकार को ही गड्ढों को भरने के लिए बेलचा और कुदाल उठानी पड़ी।
हम बात कर रहे हैं भारत – तिब्बत सीमा से जुड़ा बड़ागांव की। यहां पर लंबे समय से नेशनल हाईवे पर बड़े-बड़े गड्ढे बने हुए थे, जो बड़े हादसों को न्योता दे रही थी। जिनको भरने के लिए स्थीनाय पत्रकार नवीन भंडारी ने विभिन्न न्यूज चैनलों के माध्यम से खबर शासन – प्रशासन तक पहुंचाई गई। लेकिन हद तब हो गई कि जब शासन और प्रशासन ने इस ओर ध्यान देना भी उचित नहीं समझा। हाईवे पर बने गड्ढों से किसी तरह की बड़ी घटना न हो इसको देखते हुए कलम के सिपाही नवीन भंडारी स्वयं हाथ में कलम की जगह बेलचा – कुदाल लेकर उतरे और मिट्टी से जगह – जगह बने गड्ढों को पाट दिया। उनके इस नेक कार्य की हर कोई प्रशंसा कर रहा है।