मिनी आंगनबाड़ी गीरा में मनाया गया पोषण दिवस
उर्गम घाटी की ग्राम पंचायत देवग्राम के अन्तर्गत मिनी आंगनबाड़ी केंद्र गीरा में पोषण दिवस मनाया गया। गर्भवती एवं धाती महिला को सम्बोधित करते हुए आंगनबाड़ी कार्यकत्री दुर्गा रावत ने कहा कि आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में हम पोषक खाना खाने भूल रहे हैं जिससे मां और बच्चे के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है जिसके कारण अनेक बीमारियां के शिकार हो रहे हैं।
प्राथमिक विद्यालय गीरा की प्रधानाध्यापिका कलावती ने कहा कि गर्भवती एवं धाती महिला को समय पर टीकाकरण करना चाहिए एवं हमेशा संतुलित आहार लेना चाहिए जिससे जच्चा बच्चा सुरक्षित एवं स्वास्थ्य रहे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते ही रघुबीर नेगी ने कहा कि हम अपने पारम्परिक मोटे अनाज की अनदेखी कर रहे हैं, जबकि हमारे मोटे अनाज में भरपूर पोषक तत्व उपलब्ध है।
वर्तमान समय में हम फास्ट फूड की तरफ ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं जिसका हमारे शरीर पर बुरा असर पड़ रहा है। गर्भवती एवं धाती महिलाओं को इससे बचना चाहिए अपने पौष्टिक आहार में स्थानीय बल सब्जियों को महत्वपूर्ण देना चाहिए। मोटे अनाज सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है जिसका सेवन लाभकारी है। इस अवसर पर बिलोचना देवी, बीना देवी, कविता देवी, अनुजा देवी, सुन्दरी देवी, विमला देवी उपस्थित रहे।