देहरादून : मंगलवार को देहरादून में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में बाल विकास मंत्री रेखा आर्य बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रही । इस दौरान गर्भवती महिलाओं की गोद भराई कराई और कुपोषित महिलाओं को पोषण किट का वितरण किया गया। साथ ही लाभान्वित महिलाओं को मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट भी वितरित की।
गर्भवती महिलाओं को सहयोग देने व बेटी के जन्म को सकारात्मक बनाने के लिए महालक्ष्मी किट शुरू की गई है।बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के समान महालक्ष्मी किट व नंदा गौरा योजना लिंग अनुपात बेटियों व महिलाओं के हित में करने का प्रयास है।
रेखा आर्य ने कहा कि मुझे यह बताते हुए भी बेहद खुशी है कि आने वाले समय में हम महालक्ष्मी किट जो कि बेटी होने पर दी जाती है इसे बेटा होने पर भी महिला को दिया जाएगा जो कि अभी विचाराधीन है।
इस अवसर पर निदेशक प्रशांत आर्य ,उपनिदेशक विक्रम सिंह ,मुख्य परिवीक्षा अधिकारी श्री मोहित चौधरी ,डीपीओ श्री जितेंद्र कुमार ,सीडीपीओ मुख्यालय श्रीमती तरुणा चमोला ,पार्षद श्रीमती सुमित्रा ध्यानी सहित विभागीय अधिकारीगण और लाभान्वित महिलाएं उपस्थित रहीं।