लक्ष्मण नेगी
ऊखीमठ : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर पर्यटक स्थल देवरिया ताल में लगने वाले मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
देवरिया ताल मेले के आयोजन को लेकर मेला समिति, तीनों उप समितियों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है। पर्यटक गांव सारी में मेले में प्रतिभाग करने वाले श्रद्धालुओं की आवाजाही होने से तुंगनाथ घाटी में रौनक लौटने लगी है तथा व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान, होटल, ढाबे व लॉज नव नवेली दुल्हन की तरह सजा दिये हैं। मेले के आयोजन को लेकर देवरिया ताल में भी रौनक लौट चुकी है तथा मेला समिति व व्यापारियों ने देवरिया ताल की ओर रूख कर दिया है। तीनों उप समितियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की झांकियों को भव्य रूप दिया गया है। मेला समिति द्वारा इस बार भी शिक्षा, पर्यावरण सामाजिक सरोकारों व पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवियों को देवरिया ताल शिरोमणि सम्मान से नवाजा जायेगा। जानकारी देते हुए देवरिया ताल मेला समिति दिलबर सिंह नेगी ने बताया कि कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर पर्यटक स्थल देवरिया ताल में लगने वाले मेले की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है तथा देवरिया ताल मेले में पहली बार पद्म श्री जागर सम्राट प्रीतम भरतवाण द्वारा धार्मिक भजनों की प्रस्तुति दी जायेगी।
मेला सचिव योगेन्द्र नेगी ने बताया कि सारी, ऊखीमठ व मनसूना से भगवान श्रीकृष्ण की झाकियां मेले में प्रतिभाग करेगी तथा तीनों उप समितियों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की झांकियों को भव्य रूप दिया जा रहा है। कोषाध्यक्ष मुकेश नेगी ने बताया कि मेले में प्रतिभाग करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के श्रद्धालुओं ने पर्यटक स्थल देवरिया ताल व पर्यटक गांव सारी की ओर रूख करने से दोनों पर्यटक स्थलों पर रौनक लौट चुकी है। उप समिति उपाध्यक्ष प्रेमलता पन्त ने बताया कि कल श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर पर्यटक स्थल देवरिया ताल में लगने वाले मेले के आयोजन से क्षेत्रीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है। उपाध्याय प्रमिला देवी ने बताया कि मेले के सफल आयोजन के लिए मेला समिति व सभी विभागों ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है! उप समिति संयोजक प्रकाश रावत, मुरली सिंह नेगी, फगण सिंह पंवार सह सयोजक कैलाश पुष्वाण, विनोद रावत, राकेश धिरवाण, कुवर सिंह बजवाल ने आम जनमानस से देवरिया ताल में लगने वाले मेले में सहभागिता का आवाह्न किया है।