गोपेश्वर : होमगार्ड जवान ने रक्तदान कर बचाई महिला की जान

Team PahadRaftar

गोपेश्वर : होमगार्ड के जवान ने निभाई मानवता, रक्त दान कर बचाई जिला चिकित्सालय में भर्ती महिला की जान, स्वजनों ने जताया सहदय आभार

रविवार को थाना गोपेश्वर में सूचना प्राप्त हुई की जिला चिकित्सालय गोपेश्वर में श्रीमती संगीता देवी निवासी ग्राम- सलूड डूंग्रा उम्र 26 वर्ष को ऑपरेशन हेतु B+ve रक्त की अत्यंत आवश्यकता है। परिजनों में से किसी का भी ब्लड ग्रुप B+ve न होने के कारण परिजन अत्याधिक परेशान थे। तत्पश्चात उक्त सूचना थाना गोपेश्वर में ड्यूटीरत होमगार्ड के जवान प्रदीप सिंह को मिली तो उनके द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय गोपेश्वर पहुंचकर महिला के उपचार हेतु रक्तदान कर मानवता का फर्ज निभाया गया। महिला के परिवारजनों द्वारा होमगार्ड के जवान प्रदीप सिंह के इस अतुलनीय सहयोग के लिए सहृदय आभार किया गया।

Next Post

रूद्रप्रयाग सामूहिक दुष्कर्म के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया संज्ञान, एसपी को कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश, एक गिरफ्तार

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ रुद्रप्रयाग की मानसिक रूप से कमजोर लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में महिला आयोग की अध्यक्ष ने लिया संज्ञान एसपी को कहा जल्द करें कड़ी कार्यवाही जनपद रुद्रप्रयाग से बेहद ही शर्मसार कर देने वाली घटना मानसिक रूप से कमजोर युवती से सामूहिक दुष्कर्म के […]

You May Like