प्लास्टिक कैरी बेग, थर्माकोल, डिस्पोजल प्लेट का इस्तेमाल करने वालों की अब खैर नहीं

Team PahadRaftar


पालिका प्रशासन हरबर्टपुर ने कार्यवाही करने का बनाया मन
पालिका तत्काल वसूलेगी पांच हजार का दण्ड

विकासनगर : नगर पालिका परिषद हरबर्टपुर ने अब प्लास्टिक, थर्माकोल, डिस्पोजल प्लेट, ग्लास आदि का इस्तेमाल करने वालों पर कार्यवाही करने का मन बना लिया है।

पालिका अध्शिासी अध्किारी सुरेंद्र कुमार ने प्रेस को जारी एक बयान में कहा कि प्लास्टिक, थर्माकोल, डिस्पोजल प्लेट, दोने, ग्लास आदि का प्रतिबंध्ति होने के बावजूद लाॅकडाउन समाप्त होने के बाद कुछ लोग, व्यापारी जान बुझकर नियमावाली का उल्लंघन कर रहे हैं।

कहा पुनः आयुक्त गढ़वाल मंडल पौडी के आदेश एवं शासन प्रशासन के अनुरूप विक्रेताओं के खिलापफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने कहा कि समस्त विक्रेताओं, होटलो, लाज, विवाह स्थलो, दुकानदारो, गुरूद्वारे, मंदिर, मस्जिद आदि स्थलों पर अगर किसी व्यक्ति या विशेष प्रबंधक, सब्जी व पफल विक्रेताओं, परचून व समस्त प्रकार के दुकानदारों प्लास्टिक कैरी बेग, थर्माकोल, डिस्पोजल प्लेट, दोने, ग्लास आदि का इस्तेमाल व विक्रय करते हुए पकड़ा जाता है तो उसके विरू( 5 हजार का दण्ड तत्काल वसूला जाएगा। तथा सक्षम न्यायालय में वाद योजित करते हुए उल्लंघनकर्ता के विरू( कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

Next Post

यूपीसीएल व सरकार पर गरीब व्यक्ति का उत्पीड़न करने का लगाया आरोप

बिल जमा पर अध्किारी जनता के प्रति बरते नरमीः अरविंद विकासनगर:  ह्यूमन राइट्स एंड आरटीआई एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद शर्मा ने यूपीसीएल तथा प्रदेश सरकार पर आम गरीब व्यक्ति का उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। अरविंद शर्मा ने कहा कि जनता कई महीने तक लाकडाउन के कारण अपने घरों […]

You May Like