केएस असवाल
कर्णप्रयाग : पोखरी मोटर मार्ग की बदहाली को लेकर आक्रोश थमने का नाम नही ले रहा है। स्थानीय ग्रामीणों के बाद अब राजकीय महाविद्यालय कर्णप्रयाग के छात्र- छात्राएं भी सड़कों पर उतरे। छात्र- छात्राओं का कहना है कि विभाग और ठेकेदार एक दूसरे के चक्कर कटवा रहे हैं लेकिन समस्या का समाधान नही कर रहे हैं। वहीं इस गंभीर मामले में प्रशासन मौन धरे बैठा है।
शनिवार को कर्णप्रयाग महाविद्यालय के एनएसयूआई से जुड़े छात्र- छात्राओं ने महाविद्यालय से मुख्य गेट तक नारेबाजी करते हुए लोक निर्माण विभाग का पुतला फूंका। छात्र संघ अध्यक्ष आयुष नेगी के नेतृत्व में छात्र- छात्राओं ने कहा कि लोक निर्माण विभाग को सड़कों के गड्ढों को सही करने और नालियों को खोलने के लिए कई बार मौखिक और लिखित रूप में बोला जा चुका है। लेकिन विभाग और ठेकेदार एक दूसरे पर के चक्कर कटाव कर गुमराह कर रहे हैं। नालियों के बन्द होने से नालियों का गंदा पानी मुख्य गेट से होते हुए महाविद्यालय में प्रवेश कर रहा है। वहीं पानी के कारण आए दिन छात्र- छात्राएं फिसलन से चोटिल हो रहे हैं। गड्ढों का पानी छात्र- छात्राओं पर गिर रहा हैं। लेकिन इसके बावजूद भी विभाग कुछ करने को तैयार नही है। छात्र- छात्राओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही समस्या का समाधान नही हुआ तो उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।