जोशीमठ : नगर पालिका का “सोर्स सेग्रिगेशन”जागरूकता प्रोग्राम आर्मी परिसर में सैन्य परिवारों को दिए गए सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट टिप्स
संजय कुंवर, जोशीमठ
वेस्ट डिस्पोजल अवरेनेस/सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट को लेकर नगर पालिका परिषद जोशीमठ द्वारा आर्मी परिसर में रहने वाले सैनिकों के परिवारों और सैनिकों को “सोर्स सेग्रिगेशन”प्रोग्राम की बृहद जानकारी दी गयी तथा ठोस अपशिष्ट प्रबंधन/कॉम्पैक्ट मशीन से पालिका द्वार अबतक करीब एक करोड़ से अधिक की आय प्राप्त करने के पीछे का कॉन्सेप्ट भी प्रोजेक्टर के माध्यम से समझाया गया, साथ ही जैविक ओर अजैविक कूड़े को अलग अलग रखने एवं नगर छेत्र में प्रतिदिन डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन के लिए आने वाले पालिका के पर्यावरण मित्रों और कूड़ा वाहनों में अलग – अलग कूड़ा देने बाबत महत्वपूर्ण जानकारियां दी गयी। पालिका जोशीमठ की और से सभासद समीर डिमरी ने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट और सिंगल यूज प्लास्टिक से सम्बन्धित महत्वपूर्ण प्रजेंटेशन देकर सैन्य कर्मियों अधिकारियों और सैनिक परिवार से आए परिजनों के साथ विचार साझा किए।