ऊखीमठ : ग्रामीणों व लोनिवि के सहयोग से लकड़ी का पुल तैयार, आवाजाही हुई शुरू

Team PahadRaftar

लक्ष्मण नेगी

ऊखीमठ : पंच केदारों में द्वितीय केदार के नाम से विख्यात मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर बनातोली में मोगखणडा नदी पर लोक निर्माण विभाग व गौण्डार गाँव के ग्रामीणों के अथक प्रयासों से लकड़ी का अस्थाई पुल बनकर तैयार हो गया है। बनातोली में मोरखणडा नदी पर अस्थाई पुल के बनने से विगत कई दिनों से विरान पडे़ मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पडा़वो पर एक बार फिर से रौनक लौटने की आश जग गयी है तथा अब श्रद्धालु मदमहेश्वर तीर्थ के दर्शन आसानी से कर सकते है। बता दे कि मदमहेश्वर यात्रा के आधार शिविर बनातोली में मोरखणडा नदी पर बना लोहे का पुल 14 अगस्त को मदमहेश्वर घाटी में हुई अतिवृद्धि के कारण नदी की तेज धाराओं में समा गया था तथा शासन – प्रशासन की मदद से 16 अगस्त को मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ावों पर फसें 293 तीर्थ यात्रियों को रेक्स्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया था। 16 अगस्त से मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पड़ाव विरान पडे़ हुए थे। लोक निर्माण विभाग व गौण्डार के ग्रामीणों द्वारा मोरखणडा नदी पर अस्थाई पुल का निर्माण करने से एक बार पुनः मदमहेश्वर धाम की यात्रा विधिवत शुरू होने की सम्भावनाये बन गयी है! प्रधान गौण्डार बीर सिंह पंवार ने बताया कि मोरखणडा नदी पर अस्थाई पुल के निर्माण में लोक निर्माण विभाग व गौण्डार के समस्त ग्रामीणों का अहम योगदान रहा है तथा अस्थाई पुल के निर्माण से मदमहेश्वर यात्रा का विधिवत शुभारंभ हो सकता है।

उन्होंने बताया कि मोरखणडा नदी पर अस्थाई पुल का निर्माण होने से गौण्डार के ग्रामीणों को भी गौण्डार गाँव से बनातोली, खटारा, नानौ, मैखम्बा, कूनचट्टी तथा मदमहेश्वर धाम आवाजाही करने की सुविधा मिल गयी है। उन्होंने 14 अगस्त को मदमहेश्वर घाटी में अतिवृद्धि के बाद 293 तीर्थ यात्रियों का सफल रेक्स्यू करने तथा अल्प समय में मोरखणडा नदी पर अस्थाई पुल का निर्माण होने पर प्रदेश सरकार, केदारनाथ विधायक श्रीमती शैलारानी रावत, भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष आशा नौटियाल, जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा, जिला व तहसील प्रशासन, वन विभाग, लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों, मदमहेश्वर घाटी के जनमानस व गौण्डार के ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया है।

पूर्व प्रधान भगत सिंह पंवार ने बताया कि 16 अगस्त को मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पडा़वो से सभी तीर्थ यात्रियों का रेकस्यू होने के बाद मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पडा़वो पर सन्नाटा पसर गया था तथा मदमहेश्वर घाटी का तीर्थाटन पर्यटन व्यवसाय खासा प्रभावित हो गया था मगर मोरखणडा नदी पर अस्थाई पुल बनने से मदमहेश्वर धाम सहित यात्रा पडा़वो तीर्थ यात्रियों की आवाजाही से गुलजार होने की उम्मीद जगी है।भरत सिंह पंवार ने प्रदेश सरकार, जिला व तहसील प्रशासन से शीघ्र मदमहेश्वर यात्रा को सुचारू करने की मांग करते हुए कहा कि बनातोली में मोरखणडा नदी पर अस्थाई पुल का निर्माण होने से मदमहेश्वर धाम जाने वाले तीर्थ यात्रियों को आवाजाही करने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी इसलिए शासन – प्रशासन को शीघ्र मद्महेश्वर यात्रा शुरू करनी चाहिए।

Next Post

ऊखीमठ : 26 वर्षों बाद सोमवार से भगवती राज राजेश्वरी व वाणासुर महाराज दिवारा यात्रा होगी शुरू

लक्ष्मण नेगी ऊखीमठ : भगवती राज राजेश्वरी एवं वाणासुर महाराज दिवारा यात्रा समिति व ग्राम पंचायत लमगौण्डी के सयुक्त तत्वावधान में सोमवार से 26 वर्षों बाद 17 दिवसीय राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज दिवारा यात्रा का शुभारंभ होगा।  26 वर्षों बाद आयोजित होने वाली राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज दिवारा […]

You May Like