चमोली मिले में भारी वर्षा के बाद हुए नुकसान के बाद जिला प्रशासन ने राहत बचाव कार्य में लाई तेजी। जनपद अन्तर्गत तहसील जोशीमठ, चमोली एवं थराली में 13 अगस्त की रात्रि को हुई भारी वर्षा व अतिवृष्टि के कारण हुई क्षति एवं राहत बचाव कार्यों का विवरण।
1. पीपलकोटी, मायापुर, अगथला, मेहरगॉव इत्यादि क्षेत्रों में मलबा हटाये जाने हेतु जेसीबी एवं 50 मजदूर कार्य कर रहे हैं, जिनके द्वारा घरों एवं रास्तों में भरे हुए मलबे को हटाया जा रहा है।
2. राहत एवं बचाव कार्यों में राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, डीडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें तैनात है।
3 सडक मार्गो को सुचारू किये जाने हेतु लोक निर्माण विभाग, पीएमजीएसवाई, एनएचआईडीसीएल एंव बीआरओ के द्वारा निरन्तर कार्य किया जा रहा है।
4 प्रभावित परिवारों को यथा आवश्यकतानुसार सुरक्षित स्थानों पर रूकवाया जा रहा है। वर्तमान तक पीपलकोटी, अगथला, मायापुर मेहरगांव, बौला एंव दुर्गापुर इत्यादि गाँवों के 90 परिवारों के 366 सदस्यों को होटलों/धर्मशालाओं में अस्थायी रूप से रूकवाया गया है। उक्त के अतिरिक्त प्रभावित व्यक्तियो हेतु स्थान मायापुर में सामुदायिक भोजनालय संचालित किया गया है।
5. पीपलकोटी, मायापुर, मेहरगॉव, जैशाल, नोरख, काण्डा, कौजपोथनी, किरूली, पाखी गाँवों में प्रभावित परिवारो को आज 100 राशन किट वितरित किये गये है तथा राशन किटों का वितरण किये जाने का कार्य गतिमान है।
6. जनपद अन्तर्गत कौजपोधनी के काण्डा एव इन्द्रानगर तोक, सुतोल, रतगाँव के 02 तोकों में विद्युत आपूर्ति बाधित है। अन्य समस्त आपदा प्रभावित क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू की जा चुकी है।
7. पीपलकोटी, गडोरा एवं मायापुर क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति सुचारू की जा चुकी है। इसके अलावा अगथला, कौजपोथनी के काण्डा, इन्द्रानगर, मवल्टा एव बेलीधार तोक में भी पेयजल आपूर्ति सुचारू किये जाने का कार्य गतिमान है।
8 प्रभावित स्थानो पर मेडिकल टीम के द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
9 प्रभावित परिवारों को एसडीआरएफ मानकों के तहत सहायता राशि प्रदान की जा रही है।